लोकतांत्रिक अधिकारों की संवेधानिक ग्यारन्टी पर हमले के खिलाफ 18 सितम्बर 2020 (शुक्रवार) को दोपहर 11-30 बजे संम्भाग आयुक्त कार्यालय इन्दौर पर प्रदर्शन

इंदौर। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, सोशलिस्ट पार्टी इंडिया तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने आज जारी एक संयुक्त बयान में कहा कि भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार संघ के साम्प्रदायिक एजेण्डे को लागू करने की कोशिश कर रही है, करोना काल में जब मोदी सरकार बुरी तरह से असफल हुई है इस संकट के समय में भी संविधानिक संस्थाओं, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और जनतान्त्रिक अधिकारों पर हमले किये जा रहे हैं। दिल्ली में सी.ए.ए के विरोध में चल रहे आंदोलन को कुचलने के लिए भाजपा द्वारा कराये गये सुनियोजित दंगों और उसके बाद इस आंदोलन के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद नरेन्द्र मोदी सरकार ने माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, योगेन्द्र यादव, जयन्ती घोष और राहुल राय  सहित कई राजनैतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं,नेताओं को भी दंगों के साजिश कर्ताओं के रूप में दर्ज कर लिया है । युएपीए के प्रावधानों के तहत जे एन यू, जामिया के छात्रों को गिरफ्तार किया गया है! पार्टी के नेताओं सर्वश्री कैलाश लिंबोदिया, रामस्वरूप मंत्री एवं रूद्र पाल यादव ने बताया कि मोदी सरकार की इन हरकतों के खिलाफ 18 सितंबर को सुबह 11:30 बजे संभाग आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर विरोध स्वरूप ज्ञापन दिया जाएगा ।

आपने कहा  कीघृणास्पद भाषण और हिंसा भडकाने वाले भाजपा नैताओं को केन्द्र सरकार द्वारा संरक्षित किया जाता है। जबकि सीएए के खिलाफ शांति पुर्ण प्रदर्शनकारी युवाओं को दैश के गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस निशाना बनाकर गिरफ्तार कर रही हैं । तीनों पार्टी के नेताओं ने इंदौर के लोकतंत्र प्रेमियों और समाधान एक मूल्यों को बचाने के लिए प्रतिबद्ध लोगों से अपील की है कि  कैन्द्र सरकार, गृह मंत्रालय एंवम दिल्ली पुलिस द्वारा लक्षित लोगों को निशाना बनाने के खिलाफ प्रदर्शन में शरीक होंवे!            

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी , सोशलिस्ट पार्टी इन्डिया 

रामस्वरूप मंत्री, Ph: 9425902303

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *