ना राशन मिल रहा है ना बैंकों से लोन, समाजवादी वामपंथी दलों के जनसंवाद में चर्चा में लोगों ने आक्रोश जताया

एक पखवाडे से चल रहे जन संवाद कार्यक्रम का समापन: प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की झूठी घोषणाओं से जनता में आक्रोश

इंदौर। लॉकडाउन के बाद की स्थिति और सरकारी घोषणाओं के परिपालन की जानकारी लेने के लिए 17 जून से शहर की बस्ती बस्ती में चल रहे वामपंथी समाजवादी दलों के जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों का कहना था कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री झूठी घोषणाएं कर रहे हैं और उनका पालन कहीं से कहीं तक नहीं हो रहा है । 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन देने की घोषणा भी फर्जी साबित हुई है। कंट्रोल दुकानदार जहां लूट खोरी कर रहे हैं, वहीं केवल गरीबी की रेखा के कार्ड पर ही मुफ्त राशन दिया जा रहा है । जबकि प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुसार 80 करोड़ लोगों को राशन दिया जाए तो दो तिहाई लोगों को मुफ्त राशन मिलना चाहिए। लेकिन  सभी बस्ती के लोगों ने मुफ्त राशन मिलने की बात से इनकार किया। इसी तरह से फेरी वालों और छोटे कारोबारियों को ₹10000 लोन देने की घोषणा भी झूठी साबित हुई है। लोगों ने सरकार की घोषणाओं पर आक्रोश जताते हुए कहा  कि हमें सीएम और पीएम की बातों पर कोई भरोसा नहीं है।

 गौरतलब है कि वामपंथी समाजवादी दलों ने दल ने जिस में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, सोशलिस्ट पार्टी इंडिया और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शामिल थी के कार्यकर्ताओं ने पिछली 17 जून से लगातार शहर की गरीब और श्रमिक बस्तियों में जाकर लोगों से जन संवाद किया और उन्हें पर्चा भी वितरित किया ।17 जून से शुरू हुए इस जनसंवाद कार्यक्रम में कार्यकर्ता मालवा मिल, शिवाजी नगर, सर्वहारा नगर, भगत सिंह नगर, नंदा नगर, बजरंग नगर, विकास नगर,जगजीवन राम नगर,परदेशीपुरा, कुलकर्णी का भट्टा, पाटनीपुरा ,शंकर कुमार का बगीचा, फिरोज गांधी नगर, कुशवाहा नगर, अंजनी नगर, मुखर्जी नगर, गोविंद नगर खारचा सहित शहर की लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा कालोनियों में और बस्तियों में पहुंचे तथा लोगों से ना केवल संवाद किया बल्कि सरकार की झूठी घोषणाओं के खिलाफ मैदानी संघर्ष के लिए तैयार रहने की अपील की ।

इस जनसंवाद कार्यक्रम में रामबाबू अग्रवाल, कामरेड सोहनलाल शिंदे, कैलाश लिंबोदिया, रामस्वरूप मंत्री ,रूद्र पाल यादव, भागीरथ कछवाय, अरुण चौहान, लक्ष्मण वर्मा, रमेश झाला, छेदी लाल यादव, रामकिशन मौर्य, भरत सिंह यादव, मातादीन मौर्य, आरडी यादव, राजेश यादव, प्रकाश बैरागी, सुषमा यादव, अशोक व्यास, शफी शेख, मोहम्मद अली सिद्दीकी, जितेंद्र यादव, अकबर अहमद, भरत सिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की ।

विभिन्न बस्तियों में  20,000 से ज्यादा पर्चे भी वितरित किए गए तथा लोगों को सरकार की घोषणाओं के पालन के लिए संघर्ष के लिए तैयार रहने की अपील की गई। कैलाश लिंबोदिया, रामस्वरूप मंत्री और रूद्र पाल यादव ने बताया कि वामपंथी समाजवादी दल जन मांगों को लेकर संघर्ष की अगली रणनीति तय करने के लिए रविवार 12 जुलाई को दोपहर 1:00 बजे शहीद भवन पर बैठक करेंगे और अगला निर्णय  लेंगे ।

रामस्वरूप मंत्री प्रदेश

अध्यक्ष, सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *