पेट्रोल डीजल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ वामपंथी समाजवादी दलों ने किया प्रदर्शन

नारेबाजी और हाथों में तख्तिया लेकर मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग की 

 इंदौर । पेट्रोल डीजल की लगातार की जा रही मूल्य वृद्धि के खिलाफ वामपंथी समाजवादी दलों के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश  जताते हुए प्रदर्शन कर  तत्काल वापस लेने की मांग की। सोशलिस्ट पार्टी मध्य प्रदेश के अध्यक्ष रामस्वरूप मंत्री ने बताया कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, सोशलिस्ट पार्टी और  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने  बाणगंगा नाके के समक्ष  पेट्रोल डीजल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ  प्रदर्शन किया  बड़ी संख्या में एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं ने  हाथों में नारे लिखी तख्तियां ली हुई थी , तथा करीब आधे घंटे तक कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे थे।

प्रदर्शनकारियों में कैलाश लिंबोदिया, छेदी लाल यादव ,मोहम्मद अली सिद्दीकी ,भरत सिंह यादव, सुषमा यादव ,भागीरथ कछवाह, रामकिशन  मौर्य, आरडी यादव, राजेश यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शरीक थे प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूरी बनाए रखी । लेकिन जोरदार नारेबाजी के साथ अपना आक्रोश जताया।  प्रदर्शन के बाद संबोधित करते हुए कैलाश लिंबोदिया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत लगातार घट रही है लेकिन प्रदेश की और देश की सरकार पेट्रोल डीजल पर लगातार टैक्स बढ़ाकर मूल्य वृद्धि कर रही है । जिसका असर जीवन आवश्यक वस्तुओं की महंगाई से लोगों के जीवन पर पड़ रहा है। किसान मजदूर बेरोजगार युवा गरीब सभी परेशान हैं । सरकार पेट्रोल-डीजल को मुनाफे की वस्तु बनाए हुए हैं और इसके खिलाफ आमजन में भी भारी आक्रोश है । पहली बार पेट्रोल से डीजल महंगा हो गया है यह सरकार की विफलता है आपने पेट्रोल डीजल पर तत्काल टैक्स कम करने की मांग करते हुए कहा कि यदि सरकार अपना टैक्स हटा ले तो पेट्रोल ₹20 लीटर तक हो सकता है यह कैसा जन हितेषी राज्य है कि शराब सस्ती मिल रही है और पेट्रोल महंगा। छेदी लाल यादव मोहम्मद अली सिद्धकी और भरत सिंह यादव ने भी संबोधित किया ।

रामस्वरूप मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया)

94259023037999952909

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *