नगर निगम की टैक्स वृद्धि के खिलाफ सोशलिस्ट पार्टी और एसयूसीआई के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पर किया प्रदर्शन

 जन विरोध के आगे सरकार झुकी, टैक्स वृद्धि वापस ली 

इंदौर । नगर निगम द्वारा जल कर, स्वच्छता कर और ड्रेनेज शुल्क में बेतहाशा वृद्धि का पुरजोर विरोध हो रहा है । इंदौर में विभिन्न राजनीतिक दलों ने जनता की आवाज बुलंद करते हुए आज प्रदर्शन किए इसी कड़ी में सोशलिस्ट पार्टी इंडिया और सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर टैक्स वृद्धि के खिलाफ अपना विरोध जताया । प्रदर्शन का नेतृत्व रामस्वरूप मंत्री प्रमोद नामदेव और अर्शी खान ने किया । कार्यकर्ता हाथों में नगर निगम की टैक्स वृद्धि के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे । विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए राज्य सरकार ने दोपहर बाद टैक्स वृद्धि वापस लेने की घोषणा की है । जिसका सोशलिस्ट पार्टी और एसयूसीआई ने स्वागत किया है तथा कहा है कि यह जनता की जीत है। 

कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार पर कार्यकर्ताओं ने बड़ी देर तक नारेबाजी भी की। बाद में एसडीएम को दोनों दलों की ओर से दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि आज आम जनता की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है। व्यापार वाणिज्य बहुत ही संकट से गुजर रहे है । यहां तक कि कोरोना संकट का असर यह हुआ है कि हजारों हजार लोगों की नौकरियां चली गई है, लाखो की संख्या में शहर में बेरोजगार है। जनता बेहताशा महंगाई की मार पहले से ही झेल रही है। ऐसे में इंदौर नगर निगम ने जनता पर पहले से दुगना टेक्स लगाकर जनता की मुश्किलें और बढ़ा दी है। इससे परिवार पर महीने का लगभग 940₹ रुपये और साल के 11,280₹ रुपये अतिरिक्त भार पड़ेगा। इसमे सम्पत्ति कर अलग है।  नगर निगम द्वारा जल कर, कचरा कर (स्वच्छता कर) , सीवरेज कर जैसे करों को दोगुना कर दिया है। इससे हर परिवार पर एक अतिरिक्त भार पड़ेगा । ज्ञापन में मांग की गई हैहाल मै बढाई गई करों की दरों को तुरंत वापिस ले और नगर निगम मूलभूत सुविधाओं को सस्ते से सस्ते दामों में आम जनमानस को मुहिया कराये।

प्रदर्शनकारियों में प्रमुख रूप से सोनू शर्मा, भारत चौहान, सुमित सोलंकी, अरविंद चौहान, कृष्ण अवतार ,गायत्री चौहान, मान्यासिंह,  नेहा कुल हारे, दीक्षा यादव ,संगीता अनुरागी सहित बड़ी संख्या मेंंं कार्यकर्ता शरीक थे । दोपहर बाद ही शहर मेंं शहर में लगातार इस कर वृद्धिि के के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों के चलते  राज्य सरकार ने पर वृद्धि वापस लेने का फैसला किया । जिस पर राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित जनता में खुशी  व्याप्त है।

रामस्वरूप मंत्री 

प्रदेश अध्यक्ष, सोशलिस्ट पार्टी(इंडिया)

मध्य प्रदेश

Ph: 9425902303, 7999952909

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *