“राजनीति से देश की सेवा की जाती है”: बन्दना पाण्डेय के साथ सवाल-जवाब

बन्दना पांडेय दिल्ली विधान सभा चुनावों में करावल नगर चुनाव क्षेत्र से प्रत्याशी हैं. बन्दना बिहार के गोपालगंज की रहने वाली हैं और उन्होंने पटना विमेंस कॉलेज से बी. ए. किया है. इसके बाद उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली से एम. ए. पूरा किया और अभी वह अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, दिल्ली में एम. फिल. की छात्रा हैं. वह छात्र आंदोलनों में काफी समय से संघर्षरत रही हैं और सोशलिस्ट युवजन सभा से भी जुड़ी रहीं हैं. उन्होंने अपने राजनैतिक दृष्टिकोण और करावल नगर से अपनी उम्मीदवारी को लेके कुछ सवालों के जवाब दिए:

आप ने राजनीति में कदम रखने का फैसला कब और क्यों लिया?

बचपन से ही घर में समाज सेवा करने की प्रेरणा मिली क्योकि मेरे दादा जी द्वारा बनाये गये विद्यालय में सभी बच्चो को मुफ्त शिक्षा देने की व्यवस्था की गयी है. तभी से समाज सेवा की भावना उत्तपन्न हुयी थी और लगातार 15 वर्षों से लगभग सभी मुद्दों पर एक्टिविज़्म करने के दौरान लगा कि समाज सेवा का दूसरा रूप ही राजनीती है और समाज सेवा को विस्तृत रूप देने के लिए राजनीती में आना जरुरी है । इसके बाद राजनीती में आने का विचार आया और अम्बेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली से CPSH का चुनाव लड़ी और जीत दर्ज करके छात्र प्रतिनिधि के रूप में कार्य किया.

आप ने सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) और सोशलिस्ट युवाजन सभा से जुड़ने का निर्णय कब और क्यों लिया?

वर्ष 2005 में सामाजिक कार्य के ही सन्दर्भ में मेरी डॉ संदीप पाण्डेय से पहली बार मुलाक़ात हुई. मैं उनके काम और सोच से बहुत प्रभावित हुई. सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) का गठन होने के बाद उन्होंने कई बार मुझे उसमें जुड़ने को कहा. आखिरकार वर्ष 2014 में मैंने पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया और मुझे सोशलिस्ट युवाजन सभा की राष्ट्रिय महासचिव न्युक्त किया गया.

आम लोगों की राजनैतिक भागीदारी का क्या महत्व है? देश का भविष्य राजनीति के द्वारा कैसे बदला जा सकता हैं

राजनीति से देश की सेवा की जाती है. सार्वजनिक धन का खर्च, निवेश, आबंटन, देश की संसद और विधायिका करती हैं. वित्त मंत्रालय देश का बजट बनाता हैं. ये मंत्री, विधायक तय करता हैं. अच्छे, संवेदनशील, शिक्षित दबे कुचले,दलित, महिला,ग्रामीण, युवा लोग राजनीति में आएंगे तो गरीबों के लिए योजना बनाकर उसे लागू करेंगे. सरकार जनता का टैक्स लेती हैं लेकिन सुविधा नहीं देती.आज सारा पैसा राजनेता, कार्पोरेट के पास हैं. इस पैसे का उपयोग गरीब जनता की जीवनशैली को बेहतर करने में जाना चाहिए. प्रति व्यक्ति आय बढ़नी चाहिए, सबको शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ, घर, बिजली, पानी, परिवहन, सुरक्षा, न्याय मिलना चाहिए. इसके लिए मैं राजनीति को सबसे बेहतर माध्यम मानती हूँ.

आज की दुनिया में आपको समाजवाद की क्या भूमिका नज़र आती है? 

समाजवाद समाज की बात करता हैं. समाज सुधरेगा तो व्यक्ति सुधरेगा. हमे समाज मे जनता को मूलभूत विकास की आवश्यक सुविधा देकर व्यक्ति की कार्यक्षमता को बढ़ावा देना हैं. ताकि वह देश की मुख्यधारा में शामिल हो. देश-निर्माण में अपना योगदान दे. देश व्यक्ति की आंतरिक कार्यक्षमता विकसित करने से सशक्त होता है. हमे देश को सुपर पावर बनाना है. अनुसंन्धान, तकनीकी, जीडीपी के स्तर पर देश को आगे ले जाना हैं. युवा, छात्र, किसान, महिला को शिक्षा, तकनीकी, नवाचार, स्वास्थ्य के स्तर पर बेहतर करना हैं.

सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) की सदस्य होने के नाते आप को राष्ट्रीय और स्थानीय राजनीति में इस पार्टी की क्या भूमिका नज़र आती है?

सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) की राजनीति भूमिका राजनैतिक भूमिका में प्रमुख हैं:

  1. सभी प्रकार के अन्याय, शोषण, दमन का विरोध 
  2. युवा, महिला, बेरोजगार, महिला सुरक्षा के लिए संघर्ष 
  3. CAA, NRC, NPR, भ्रस्टाचार, बेकारी, महंगाई का विरोध 
  4. शिक्षा के भगवाकरण का विरोध 
  5. आम जनता की मूलभूत सुविधा मुहैय्या करने के लिए अनवरत संघर्ष
  6. छात्र, युवाओं के लिए रोजगारमूलक, देशभक्ति, तकनीकी, नवाचार पर आधारित शिक्षा 
  7. Mob-lynching के खिलाफ अनशन और विरोध 
  8. रेलवे के निजीकरण का विरोध  
  9. धारा 370 हटाये जाने का विरोध 
  10. सामान शिक्षा प्रणाली के लिए आन्दोलन 
  11.  समता, स्वत्रंतता, बंधुता, न्याय, मानवाधिकार, समावेशी विकास पर आधारित धर्मनिरपेक्ष समाजवादी गणराज्य की स्थापना जो हमारे संविधान के प्रस्तावना का उद्देश्य हैं

आपने करावल नगर से ही चुनाव लडने का निर्णय क्यों लिया?

करावल नगर विधानसभा दिल्ली का सबसे पिछड़ा विधानसभा क्षेत्र है जहाँ के लोग दिल्ली में तो आते है लेकिन वो आज भी दिल्ली से कोशों और सालों पीछे है. वहाँ पर नेता हर बार हर चुनाव में बस वादे करते है और चुनाव के बाद भूल जाते है. आज भी करावलनगर दिल्ली की मुख्यधारा से बहुत दूर है. यहाँ की ज्यादा आबादी गरीब-मजदूर की है जिनकी आवाज दिल्ली में होते हुये भी दबाई जाती है इसलिए हम करावलनगर विधानसभा को चुने है.

करावल नगर की सबसे बड़ी समस्याएं क्या हैं?

करावलनगर विधानसभा की मुख्य समस्याएं जिनको हल करने का वादा हम लेकर चुनाव में आ रहे है वो हैं : 

  1. सोनिया विहार के विकास में बाधा बनी ट्रैफिक समस्या से निदान दिलाने के लिये डबल पुस्ता रोड करने का वादा।
  2. करावल नगर विधानसभा में खासकर सोनिया विहार में सीवर समस्या और खुली नालियों को बंद कराने और तमाम बीमारियों को जड़ से मिटाने का वादा।
  3. करावल नगर में अधिकारियो द्वारा मकानों से अवैध वसूली को खत्म करने का वादा।
  4. करावल नगर विधानसभा में खासकर सोनिया विहार को टूटी सड़को और गलियों का विकास कराने के लिए प्रतिबद्धता।
  5. करावल विधानसभा को मेट्रो से जोड़ने के आप सभी से वादा।
  6. वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन की समस्या को दूर करना।
  7. स्ट्रीट लाइट लगवाने का वादा।
  8. महिला सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध।
  9. दिल्ली के चकाचौंध में कही खो गयी करावल नगर की विकास की डोर को करावल नगर को विकास की ओर अग्रसर करने का वादा।
  10. अरविंद केजरीवाल, मनोज तिवारी और कपिल मिश्रा के द्वारा तृसकित करावल नगर और सोनिया विहार को उसका हक दिलाने का वादा।

आप यह वादे कैसे पूरे करेंगी?

  1. सोनिया विहार के विकास में बाधा बनी ट्रैफिक समस्या से निदान दिलाने के लिये डबल पुस्ता रोड करने का वादा को पूरा करने के लिए वन विभाग से लेकर PWD तक मिलकर जल्दी ही डबल पुस्ता रोड का निर्माण करेंगे।
  2. करावल नगर विधानसभा में खासकर सोनिया विहार में सीवर समस्या और खुली नालियों को बंद कराने और तमाम बीमारियों को जड़ से मिटाने का वादा को नगर निगम, जल निगम और अपने निधि से जल्दी से जल्दी पूरा करेंगे।
  3. करावल नगर में अधिकारियो द्वारा मकानों से अवैध वसूली को खत्म करने का वादा को खत्म करने के लिये हम मुहल्ले में अपने प्रतिनिधि होंगे जो अवैध वशूली का पर्दाफाश करेंगे और कार्यवाई करवाके वशूली रोकेंगे।
  4. करावल नगर विधानसभा में खासकर सोनिया विहार को टूटी सड़को और गलियों का विकास कराने के लिए PWD और अपने निधि का उपयोग करेंगे।
  5. बेरोजगार औऱ महिलाओं को रोजगार देने के लिए सरकार और निजी संस्थान, कम्पनियों के काम ले आएंगे। बड़े कम्पनियों के छोटे पार्ट करावल नगर में बनाये जाएंगे। व्यापार के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधायों को बढ़ाया जायेगा और इनको सस्ता बनाया जायेगा.

हम अगर यहाँ से चुने जाते है तो नगर निगम, राज्य सरकार, केंद्र सरकार, NGO, विधायक, मंत्री, सांसद के निधि से करावल नगर की मूलभूत सुविधा का निदान करेंगे।  

बन्दना की चुनाव लड़ने में सहायता करने के लिए कृपया निन्मलिखित बैंक अकाउंट में अपना योगदान दें :

UPI ID: bandanapandey358@okhdfcbank

Google Pay and Paytm: 9968456838

Name: Bandana Kumari

Bank: Punjab National Bank

Branch: Sonia Vihar, Delhi-110094

Account Number: 8758000100083099

IFSC: PUNB0875800

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *