लखनऊ 15 मार्च 2015 दिन रविवार, सोशलिस्ट पार्टी(इण्डिया) राज्य कमेटी, उत्तर प्रदेश की बैठक 15 मार्च को पार्टी के राज्य कार्यालय लोहिया मजदूर भवन, नरही, लखनऊ में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता पार्टी की राज्य अध्यक्षता डाॅ0 षुचिता कुमार ने किया।
बैठक में प्रस्ताव पारित कर भारत सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण बिल पास कराने की आलोचना की गयी और इसे सरकार द्वारा कारपोरेट पूॅजी के साथ साठगाठ कर भारत की किसान अर्थव्यवस्था को तहस-नहस करने की साजिष बताया और इसके विरूद्ध आगामी 20 मार्च से राज्यव्यापी संघर्ष चलाने का फैसला लिया गया। तथा पार्टी के राष्ट्रीय समिति द्वारा प्रस्तावित उत्तर प्रदेष में राष्ट्रीय सम्मेलन कराने के क्रम में आगामी 2, 3 व 4 मई को सीतापुर जनपद में तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन कराने का फैसला हुआ।
बैठक को सम्बोधित करते हुये पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सन्दीप पाण्डेय ने इसी मार्च महीने में ओलावृष्टि के कारण उन्नाव मंे हुई फसल तबाही की मुआवजे की मांग की।
बिजली मजदूर नेता गिरीष पाण्डेय ने बताया कि सोषलिस्ट पार्टी उत्तर प्रदेष में राष्ट्रीय सम्मेलन से पूर्व अपने लक्ष्य के मुताबित पाॅच लाख साधारण सदस्य अवष्य बना लेगी, जिसके आधार पर उत्तर प्रदेष से सम्मेलन प्रतिनिधि तय होंगे।
राष्ट्रीय संगठन मंत्री फैजल खान ने कहा कि उत्तर प्रदेष में पार्टी के समक्ष सम्प्रदायिकता और मजदूर आन्दोलन की वर्गीय चेतना तथा समाजवाद की धुंधली हो रही छवि को साफ करना हमारा गम्भीर प्रयास है। वहीं राष्ट्रीय महासचिव ओंकार सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय एजेण्डे और संगठन की रिपोर्ट को पार्टी की बैठक में रखा।
बैठक में राज्य उपाध्यक्ष इमरान सिद्दकी, राज्य प्रवक्ता जानकी प्रसाद गौड़, वरिष्ठ नेता सहदेव सिंह गौतम ‘‘एडवोकेट’’, गुलषन भषीन, सुरेन्द्र विक्रम सिंह, अनुराग, आलोक सिंह, चुन्नीलाल, शाहिद अन्सारी, राधेष्याम दूबे, वल्लभ सिंह, दीपका, जयगोविन्द, बलिराम, सतीष अग्रवाल ने चर्चाओ में हिस्सा लिया।
जानकी प्रसाद गौड़
प्रवक्ता
मोबाइल-9532024994