19 दिसम्बर, 2019 को नागरिकता संशोधन अधिनियम व राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के विरोध में राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के दिन सोशलिस्ट पार्टी (इण्डिया) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद शोएब को लखनऊ में अपने घर में नजरबंद रखने के बावजूद हिंसा भड़काने के आरोप में एक माह जेल काटनी पड़ी। हिंसा के दौरान हुई क्षति की वसूली का मांग पत्र दिया गया व न्यायालय द्वारा दोषी सिद्ध किए जाने से पहले ही शहर में सभी आरोपियों की फोटो सहित सार्वजनिक जगहों पर होर्डिंग लगाकर उन्हें बदनाम किया गया।
अब जबकि अभी कोरोना संकट के दौर में अस्पतालों में सामान्य मरीजों को देखने की सेवा नहीं शुरू हुई है, शेष सरकारी विभाग भी कम कर्मचारियों के काम चला रहे हैं, बाजार में दुकानें पूरी तरह खुली नहीं हैं, शैक्षणिक संस्थान बंद हैं व कई आवश्यक सेवाएं जैसे रेल आदि प्रभावित हैं, सरकार को इतनी फुरसत है कि बजाए कोरोना के संकट से निपटने में अपना ध्यान लगाने के वह नागरिकता संशोधन अधिनियम व राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के विरोध में हुए आंदोलन में शामिल लोगों के खिलाफ बदले की भावना से कार्यवाही कर रहा है।
हम एडवोकेट मोहम्मद शोएब, सेवा निवृत पुलिस अधिकारी एस.आर. दारापुरी, आदि को 18 जून, 2020 को पुनः रुपए 64,37,637 का अपर जिलाधिकारी, लखनऊ द्वारा मांग पत्र या नोटिस भेजे जाने व एक हफ्ते में अदा न किए जाने पर चल-अचल सम्पत्ति की कुर्की व निलामी की धमकी दिए जाने की निंदा करते हैं।
एडवोकेट मोहम्मद शोएब व अन्य के खिलाफ जो झूठा मुकदमा कायम किया गया है उसे वापस लिया जाए और केन्द्र सरकार विवादास्पद कानून नागरिकता संशोधन अधिनियम व राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर की प्रक्रिया को भी वापस ले।
पन्नालाल सुराणा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, 9423734089
संदीप पाण्डेय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, फोनः 0522 2355978, ashaashram@yahoo.com
श्याम गम्भीर, राष्ट्रीय महामंत्री, 9810503939, 9818123939