शिक्षा के अधिकार अधनियम 2009 के तहत निजी विद्यालयों में दाखिला पाने से अलाभित समूह व दुर्बल वर्ग के बच्चे 2,13,414 स्थानों पर क्यों वंचित?

सभी सरकारी विद्यालयों तथा शिक्षा के अधिकार अधनियम 2009 की धारा 12(1)(ग) के तहत दाखिला प्राप्त बच्चों को मोबाइल फोन उपलब्ध कराए जाने की सोशलिस्ट पार्टी (इण्डिया) की मांग 

शिक्षा के अधिकार अधनियम 2009 की धारा 12(1)(ग) के तहत निजी विद्यालयों में दाखिला पाने से अलाभित समूह व दुर्बल वर्ग के बच्चे 2,13,414 स्थानों पर क्यों वंचित? 

शिक्षा के अधिकार अधनियम 2009 की धारा 12(1)(ग) के तहत दाखिले हेतु बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश, की वेबसाइट पर चिन्हित निजी विद्यालयों की सूची में 25 प्रतिशत स्थानों की कुल संख्या 2,73,070 दर्शाई गई है जबकि कुल आंवटित स्थानों की संख्या 59,656 ही है यानी कुल उपलब्ध स्थानों में से मात्र 22 प्रतिशत ही है। कृपया नीचे दी गई तालिका देखें।

हम यह जानना चाहते हैं कि अलाभित समूह व दुर्बल वर्ग के बच्चों का जो शिक्षा के अधिकार अधनियम 2009 की धारा 12(1)(ग) के तहत निजी विद्यालयों में दाखिला पाने का मौलिक अधिकार है वह उन्हें पूरी तरह से क्यों नहीं दिया जा रहा है और उन्हें 2,13,414 स्थानों पर दाखिला पाने से क्यों वंचित किया गया है?

ऐसा नहीं है कि बच्चे आवेदन नही कर रहे। इसी वर्ष 2020-21 में सिर्फ लखनऊ में स्थान रिक्त न होने का कारण बता 4,877 बच्चों के आवेदन अस्वीकृत किए गए हैं।

हम यह भी मांग करते हैं कि सभी सरकारी विद्यालयों तथा शिक्षा के अधिकार अधनियम 2009 की धारा 12(1)(ग) के तहत दाखिला प्राप्त बच्चों, जिनके विद्यालयों में आॅन लाइन कक्षाएं चल रही हैं उन्हें मोबाइल फोन उपलब्ध कराए जांए ताकि ये बच्चे शिक्षा से वंचित न रहें। 

शिक्षा के अधिकार अधनियम 2009 की धारा 12(1)(ग) के तहत दाखिले का आदेश विद्यालय तक समय से न पहंुच पाने के कारण अभिभावक को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। वह बेसिक शिक्षा कार्यालय व विद्यालय के बीच चकक्र काटता रहता है और यह पत्र काफी विलम्ब से पहुंचने के कारण विद्यालय दाखिला लेने में आनाकानी करते हैं।

उदाहरण के लिए शैक्षणिक सत्र 2019-20 में हलीमा पुत्री यासर अराफात के दाखिला का आदेश पाॅयनियर मांटेसरी जूनियर हाई स्कूल, याहयागंज में हो गया था किंतु वेबसाइट पर विद्यालय गीतापल्ली वार्ड में दिखाए जाने की वजह से बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से पत्र विद्यालय अगस्त तक नहीं पहुंचा और विद्यालय ने दाखिला लेने से मना कर दिया।

जो दाखिले का आदेश पत्र अभिभावकों को सौंपा जाए वह विद्यालय को मान्य हो यह निर्देश भी विद्यालयों को दिया जाए। 

संदीप पाण्डेय (0522 2355978), रवीन्द्र कुमार (8953957618), अभ्युदय प्रताप सिंह (9559156946), प्रवीण श्रीवास्तव (9415269790), सलमान राईनी (9335281976)

सोशलिस्ट पार्टी (इण्डिया) शिक्षा के अधिकार अधनियम 2009 की धारा 12(1)(ग) के तहत 25 प्रतिशत विभिन्न जिलों में चिन्हित एवं आवंटित स्थान

S.No.DistrictMappedActual Alloted% alloted
1AGRA7919218728%
2ALIGARH7589245032%
3ALLAHABAD3939116029%
4AMBEDKAR NAGAR1658714%
5AMETHI696588%
6AMROHA27401927%
7AURAIYA1487916%
8AZAMGARH101341040%
9BAGHPAT21910648%
10BAHRAICH1109878%
11BALLIA115838934%
12BALRAMPUR885101%
13BANDA38791364%
14BARABANKI191132017%
15BAREILLY75384216%
16BASTI1020475%
17BHADOHI7477710%
18BIJNOR3835792%
19BUDAUN3957107127%
20BULANDSHAHR74504937%
21CHANDAULI87521925%
22CHITRAKOOT918142%
23DEORIA168026916%
24ETAH5272451%
25ETAWAH3852251%
26FAIZABAD87017420%
27FARRUKHABAD6049300%
28FATEHPUR239869929%
29FIROZABAD5403147027%
30GAUTAM BUDDHA NAGAR21437371717%
31GHAZIABAD11867205417%
32GHAZIPUR365858816%
33GONDA66817927%
34GORAKHPUR2706179466%
35HAMIRPUR126391%
36HAPUR186798753%
37HARDOI64871763%
38HATHRAS177958633%
39JALAUN201321010%
40JAUNPUR19231327%
41JHANSI3292114235%
42KANNAUJ696254%
43KANPUR DEHAT3328732%
44KANPUR NAGAR16410362822%
45KASGANJ25201636%
46KAUSHAMBI42061%
47KHERI194825713%
48KUSHI NAGAR2189472%
49LALITPUR133440130%
50LUCKNOW204351110554%
51MAHARAJGANJ83716219%
52MAHOBA1194242%
53MAINPURI23222189%
54MATHURA56073085%
55MAU63830648%
56MEERUT1246410769%
57MIRZAPUR1687135280%
58MORADABAD6304248739%
59MUZAFFARNAGAR2103492%
60PILIBHIT253342917%
61PRATAPGARH1032596%
62RAE BARELI79031440%
63RAMPUR280960121%
64SAHARANPUR5002142528%
65SANT KABEER NAGAR239146%
66SHAHJAHANPUR496649510%
67SHAMLI196434618%
68SHRAVASTI27173%
69SIDDHARTH NAGAR42592%
70SITAPUR54303246%
71SONBHADRA75813017%
72SULTANPUR5978314%
73UNNAO3304913%
74VARANASI10800926886% 
 Total2703825965622%

75th district is Sambhal where there are 2688 mapped seats but no seats have been allotted.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *