– डॉ प्रेम सिंह

पूर्वी दिल्‍ली के मेहनतकशों के इलाके त्रिलोकपुरी में पुलिस ने, खास तौर पर मुस्लिम समुदाय के, नागरिकों की बेजा धरपकड और पिटाई की हैा सोशलिस्‍ट पार्टी इसके लिए पुलिस प्रशासन की निंदा करती है और उन सभी निर्दोष नागरिकों के साथ सहानुभूति का इजहार करती है जिन्‍हें पुलिस ने हिरासत में रखा हैा सोशलिस्‍ट पार्टी नागरिक अधिकारों के लिए संघर्षरत संस्‍था पीयूसीएल के साथ मिल कर पकडे गए निर्दोष नागरिकों को न्‍याय दिलाने का काम करेगीा त्रिलोकपुरी इलाके में रहने वाले सोशलिस्‍ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पाया कि पुलिस और अन्‍य बलों ने शांति का माहौल बनाने के बजाय वाशिंदों को आतंकित और अपमानित करने का काम ज्‍यादा किया हैा पूरे इलाके, खास तौर पर 15, 20 और 27 ब्‍लॉक को छावनी में तब्‍दील कर दिया गया हैा इसके चलते वहां पिछले चार दिनों से खौफ का माहौल बना हुआ हैा

सोशलिस्‍ट पार्टी का मानना है कि प्रशासन की ओर से सही नीयत से सही समय पर कार्रवाई की जाती तो यह सांप्रदायिक झगडा नहीं होताा जो जगह और वहां स्‍थापित माता की चौकी झगडे का कारण बताई गई है, पिछले महीने भर में उसे सुलझाया जा सकता थाा लेकिन प्रशासन ने कुछ नहीं कियाा सांप्रदायिक तत्‍वों ने, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि उन्‍हें सत्‍तारूढ दल की शह थी, उसे सांप्रदायिक रंग दे दियाा

हालात बिगडने पर धारा 144 लगाने के बाद प्रशासन ने प्रभावित इलाके में न अपनी तरफ से जरूरी चीजें नागरिकों को मुहैया कराने का इंतजाम किया, न मददगारों को वहां जाने दियाा जब पूरी दिल्‍ली त्‍यौहार मनान रही थी तब त्रिलोकपुरी के बच्‍चे दूध जैसी जरूरी वस्‍तु के लिए तरस रहे थेा

दिल्‍ली की सत्‍ता पर कब्‍जा करने को बेताब भाजपा, आप और कांग्रेस जैसी पार्टियां लोगों के दुख तकलीफ से बेखबर जिस तरह की बयानबाजी कर रही हैं, उससे सांप्रदायिक माहौल और ज्‍यादा खराब हो सकता हैा सोशलिस्‍ट पार्टी त्रिलोकपुरी के नागरिकों से अपील करती है कि वे खुद आपस में सौहार्द कायम करके पहले की तरह मिलजुल कर रहेंा

(डॉ प्रेम सिंह सोश्लिस्ट पार्टी के महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। मोब- 09873276726)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *