बस्ती बस्ती जाकर सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करेंगे
इंदौर। वामपंथी समाजवादी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भारी भरकम बिजली के बिल, पेट्रोल डीजल की मूल्य वृद्धि, सभी गरीबों मजदूरों और जरूरतमंदों को निशुल्क राशन की उपलब्धि नहीं होने, निजी स्कूलो द्वारा फीस वसूली, तथा श्रम कानूनों में लगातार किए जा रहे बदलाव पर आक्रोश जताया गया । शहीद भवन पर हुए सम्मेलन में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, सोशलिस्ट पार्टी तथा अन्य वामपंथी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भागीदारी की।
सम्मेलन में सभी वक्ताओं ने लॉकडाउन के दौरान गरीबों मजदूरों मध्यमवर्गीय तथा छोटे दुकानदारों को हुई परेशानियों का सिलसिलेवार ब्योरा देते हुए कहा कि प्रशासन ने केवल भाजपा नेताओं के इशारे पर निर्णय लेकर जनता के साथ अन्याय किया है। उनको मनमानी की पूरी छूट दी गई जबकि अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को रोका गया डंडे बरसाए गए। राशन वितरण में भी घोटाला हुआ है, निशुल्क राशन वितरण की घोषणा के बावजूद अभी तक केवल गरीबी रेखा के कार्ड धारियों को ही राशन दिया जा रहा है, वह भी केवल चावल वितरित किया जा रहा है जबकि इंदौर जैसे शहर में लोग गेहूं का ही उपयोग करते हैं लोग कंट्रोल से चावल लेकर बाजार में बेच रहे हैं।
वामपंथी समाजवादी दल के लोगों ने लगातार प्रशासन को ज्ञापनो के माध्यम से आयकर रिटर्न से मुक्त सभी लोगों को निशुल्क राशन देने की मांग की थी तथा आधार कार्ड को आईडी मानकर राशन उपलब्ध कराया जाना था । लंबी कोशिशों के बाद सहायक संभागायुक्त और एडीएम से मुलाकात हुई कलेक्टर और कमिश्नर से कई कोशिशों के बावजूद भी समय नहीं मिल पाया बावजूद इसके हमने ज्ञापन में उन तमाम मुद्दों को उठाया जो गरीबों मध्यमवर्ग यों की परेशानी को उजागर करते हैं ।
सम्मेलन में रामस्वरूप मंत्री, शफी शेख, कैलाश लिबोदिया, मोहम्मद अली सिद्धकी, रूद्र पाल यादव, छेदीलाल यादव, सत्यनारायण वर्मा ,अरुण चौहान ,सुभाष शर्मा ,भागीरथ कछवाहा, रामकिशन मौर्य, कन्हैया लाल कोरी, छगनलाल चौहान, माता प्रसाद मौर्य, जितेंद्र यादव, भरत सिंह ठाकुर, केके मारोतकर, लक्ष्मण वर्मा, अकबर अहमद आदि ने विचार व्यक्त किए।
सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि 17 जून से सभी दलों के कार्यकर्ता शहर की विभिन्न बस्तियों मोहल्लों और कालोनियों में जाएंगे तथा लोगों की समस्याएं सुनेंगे। उन को हल करने की कोशिश करेंगे तथा मेहनतकश, गरीब, पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों को एकजुट करने की कोशिश करेंगे। यह अभियान 3 जुलाई तक चलेगा सभी दलों की ओर से समस्याओं को उजागर करने वाला एक पर्चा भी प्रकाशित किया जाएगा और उसे जनता में वितरित किया जाएगा ।
रामस्वरूप मंत्री ने बताया कि सम्मेलन में आगामी दिनों में होने वाले उप चुनाव पर चर्चा हुई तथा इसमें निर्णय लिया गया कि भाजपा ने खरीद-फरोख्त कर जन विश्वास और जनता के आदेश के साथ धोखा किया है, इसलिए उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए अभियान चलाया जाए। उप चुनाव की रणनीति तय करने के लिए चुनाव घोषणा के बाद सभी दलों की फिर बैठक होगी ।
सम्मेलन की अध्यक्षता कामरेड केलाश लिम्बोदिया ने की तथा संचालन रूद्र पाल यादव ने किया । सम्मेलन में शहर के तमाम वामपंथी समाजवादी कार्यकर्ताओं और धर्मनिरपेक्ष लोगों से अपील की गई है कि जनसंवाद कार्यक्रम में वे अधिक से अधिक भागीदारी करें।
रामस्वरूप मंत्री
प्रदेश अध्यक्ष, सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) मध्य प्रदेश
Ph: 9425902303, 79999522909