सोशलिस्ट पार्टी मध्यप्रदेश के कार्यकर्ता गरीबों को भूख से बचाने के लिए जूटे

लाकडाउन की परेशानियों को देखते हुए सोशलिस्ट पार्टी इंडिया की मध्यप्रदेश इकाई के कार्यकर्ता भी विभिन्न श्रमिक और गरीब बस्तियो में लोगों को भूख और परेशानी से बचाने के लिए जुटे हुए हैं । इंदौर, नागदा, उज्जैन, बालाघाट सहित प्रदेश के कई जिलों में सोशलिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता अपनी क्षमता अनुसार लोगों की मदद कर रहे हैं। उन्हें राशन पहुंचा रहे हैं ।इंदौर में श्रमिक बस्ती बाणगंगा ,कुशवाहा नगर ,विजयवर्गीय नगर ,रामनगर, शीतल नगर ,अंजनी नगर ,मूसाखेड़ी, खंडवा रोड, विदुर नगर ,ऋषि पैलेस, सुखनिवास, अहीर खेड़ी सहित कई श्रमिक बस्तियों में पार्टी के साथियों ने श्रमिक परिवारों को मदद पहुंचाने के लिए आटा ,दाल, चावल, तेल आदि राशन सामग्री वितरित की।

लोहिया विचार मंच के अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजवादी रामबाबू अग्रवाल के नेतृत्व में अग्रवाल नगर,प्खंडवा रोड भंवरकुआ सहित विभिन्न इलाकों के 300 से ज्यादा गरीब परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई ।उनके उनके द्वारा की जा रही राहत सामग्री का वितरण पिछले 25 मार्च से लगातार किया जा रहा है, जिसमें राजेश अग्रवाल ,दामोदर तायल, विजय महेश्वरी,अमृता गुप्ता, मोहनलाल अग्रवाल सहित कई साथी जुटे हुए हैं।

इंदौर में सोशलिस्ट पार्टी मध्य प्रदेश के अध्यक्ष रामस्वरूप मंत्री ,बिजली कर्मचारियों के नेता रामसमुझ यादव ,छेदी लाल यादव, रामकिशन मोर्य, मोहम्मद अली सिद्दीकी ,अकबर अहमद, अंचल सक्सेना, भरत सिंह यादव, सहित कई कार्यकर्ता लोगों की परेशानी दूर करने में जुटे हुए हैं और करीब 300 से ज्यादा परिवारों को राशन भिजवाने का काम किया है । इसके अलावा साथी कोशिश कर रहे हैं कि नगर निगम के स्तर पर जो व्यवस्थाएं की है उसका लाभ भी आम गरीब आदमी तक पहुंचे।

नागदा उज्जैन में पार्टी के जिलाध्यक्ष कमलेश परमार, बालाघाट में राजकुमार नागेश्वर, महू और पीथमपुर में पार्टी के प्रदेश महासचिव दिनेश कुशवाह साथियों सहित लोगों की मदद के लिए प्रयासरत हैं ।

1 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *