किसान आंदोलन में शहीद हुए 30 से ज्यादा किसानों को रविवार को इंदौर में भी दी जाएगी श्रद्धांजलि

 गांधी प्रतिमा पर रविवार को शाम 4:30 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 

इंदौर । किसानों के आंदोलन मे भागीदारी करते हुए 30 से ज्यादा किसान नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौत हो चुकी है लगातार यह आंकड़ा बढ़ रहा है । सरकार की नीति और नियत को देखते हुए हरियाणा के सिख संत राम सिंह जी ने स्वयं को गोली मारकर इस सरकार की नीतियों का विरोध किया है । इन सब शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए 20 दिसंबर को शाम 4:30 बजे गांधी प्रतिमा रीगल तिराहे इंदौर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया है  । श्री मंत्री ने बताया कि  20 दिसंबर को देश भर में  एक लाख से ज्यादा गांव कस्बों और शहरों में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया  है।  उसी के तहत  इंदौर में भी आयोजन हो रहा है । यह आयोजन  अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति,  संयुक्त किसान मोर्चा,  किसान संघर्ष समिति इंदौर,  अखिल भारतीय किसान सभा,  एटक , किसान खेत मजदूर संगठन , सीटू,  एचएमएस  सहित  किसान और मजदूर संगठनों द्वारा द्वारा आयोजित किया गया है। सर्व श्री रामस्वरूप मंत्री, अरुण चौहान, प्रमोद नामदेव, एसके दुबे, रूद्र पाल यादव, कैलाश लिंबोदिया ,अजय यादव, राजेश यादव आदि ने इंदौर के सभी जन संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह किया है कि वे रविवार की शाम 4:30 बजे गांधी प्रतिमा पर जरूर पहुंचे और सरकार की गलत नीति और नियत के खिलाफ संघर्ष कर रहे किसानों के आंदोलन के साथ एकजुटता दिखाएं तथा आंदोलन के दौरान शहीद हुए सभी किसानों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करें  ।श्रद्धांजलि सभा के बाद गांधी प्रतिमा पर मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी ।

रामस्वरूप मंत्री 

संयोजक, किसान संघर्ष समिति, मालवा निमाड़

Ph: 9425902303

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *