किसान संघर्ष समिति ने गांधी जयंती को संकल्प दिवस के रूप में मनाया, पूरे प्रदेश में हुए कई आयोजन, संवैधानिक मूल्यों की पुनर्स्थापना हेतु लिया गया संकल्प
इंदौर। किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने विभिन्न जिलों में सत्याग्रह कर संकल्प लिया कि हम भारत में लोकतंत्र, धर्म निरपेक्षता, समाजवाद और बंधुता आदि संवैधानिक मूल्यों की पुनर्स्थापना के लिए सत्य,अहिंसा और सत्याग्रह के सिद्धांतों का पालन करते हुए सतत कार्य करेंगे।
हम समाज में नफरत खत्म करने तथा सर्वधर्म समभाव को स्थापित करने के लिए हर कुर्बानी देने के लिए तैयार रहेंगे हम समाज में होने वाले हर तरह के अन्याय, अत्याचार, भेदभाव तथा शोषण का निर्भय होकर सक्रिय प्रतिकार करेंगे ।
किसान संघर्ष समिति के मालवा निमाड़ संयोजक रामस्वरूप मंत्री ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि गांधी जयंती को किसान संघर्ष समिति में संकल्प दिवस के रूप में मनाया है श्री मंत्री ने बताया कि इस दिन पूरे प्रदेश के हर जिले में गांधी प्रतिमा पर कार्यक्रम आयोजित कर सरकार द्वारा किसान मजदूर विरोधी कानून बनाए जाने के खिलाफ सतत संघर्ष का संकल्प भी लिया गया। इंदौर, झाबुआ, खरगोन, बड़वानी ग्वालियर, मुल्ताई ,बेतूल, रीवा ,सीधी,हरदा,टिमरनी,छतरपुर छिंदवाडा सहित प्रदेश के कई जिलों में कार्यक्रम होने की सूचना प्राप्त हुई है।
इंदौर से किसान संघर्ष समिति के मालवा निमाड़ क्षेत्र संयोजक रामस्वरूप मंत्री ने बताया कि गांधीजी की जयंती को इंदौर में किसान संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया । स्थानीय गांधी प्रतिमा पर किसान संघर्ष समिति के प्रदेश सचिव दिनेश कुशवाहा कार्यकर्तागण एवं किसान नेता एकत्रित हुए और उन्होंने संकल्प पत्र का वाचन किया तथा संकल्प लिया
गौरतलब है कि ढाई सौ किसान संगठनों की अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर आज से केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी विधेयको के खिलाफ देशव्यापी अभियान की शुरुआत हुई । जिसके तहत आज गांधी जयंती के मौके पर देश भर में संकल्प दिवस मनाया गया और किसानों तथा किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया । इंदौर में गांधी प्रतिमा पर हुए आयोजन में राजेंद्र अटल, अजय यादव, जयप्रकाश गुगरी, भागीरथ टेटवाल मांगीलाल जाट सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
किसान संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने बताया कि गांधी जी की 151वी जयंती के अवसर पर ‘हम भारत के लोग’, ‘समाजवादी समागम’ की अपील पर निर्भय बनो अभियान कार्यक्रम देश भर में आयोजित किए गए। उन्होंने ग्वालियर में वाल्मीकि समाज के साथ फूल बाग पर गांधी जी की मुर्ति के सामने धरना दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ सुनीलम ने कहा कि मनीषा वाल्मीकि के बलात्कारियों को यूपी की संघी सरकार बचाने का प्रयास कर रही है तथा गरिमा पूर्वक अंत्येष्टि करने से दलित परिवार को रोका गया है। उन्होंने कहा कि देश में प्रतिदिन 87 बलात्कार की घटनाएं होती है । डॉ सुनीलम ने कहा कि देश में सर्वाधिक बलात्कार मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं उन्होंने योगी सरकार से इस्तीफे की मांग की।
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से भीमा कोरेगांव और दिल्ली दंगों में मानव अधिकार कार्यकर्ताओं और युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं को फंसाया जा रहा है उससे मालूम पड़ता है कि देश में लोकतंत्र खत्म कर दिया गया है तथा लोकतांत्रिक देश पुलिस स्टेट में तब्दील हो गया है।
डॉ सुनीलम ने कहा कि सरकार ने कार्पोरेट को अधिक मुनाफा देने के लिए किसानों मजदूरों के खिलाफ कानून लाकर बतला दिया है कि वह अडानी अंबानी जैसों के लिए काम कर रही है जबकि देश में किसान मजदूरों की संख्या 90 करोड़ से अधिक है।
छिंदवाड़ा में किसान संघर्ष समिति की उपाध्यक्ष एड. आराधना भार्गव के नेतृत्व में थावरी टेका में कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को सरकार द्वारा पारित किसान मजदूर विरोधी कानूनों की जानकारी दी तथा उन्हें महिला हिंसा को रोकने के लिए विभिन्न उपायों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को अवश्य उठाएं तथा महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकने के अभियान से जुड़े।
कटनी में किसान संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य डॉ एके खान ने मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल के निवास स्थान के सामने धरना दिया । उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने किसानों के खिलाफ कानून पारित कराने वाले जनप्रतिनिधियों के खिलाफ धरना देने की अपील की थी जिसके तहत यह कार्यक्रम किया गया है। आज गांधी जयंती के अवसर पर पिपरौध जलाशय में पूंजीपतियों द्वारा किये जा रहे कब्जे पर रोक लगाने, जिंदा जलस्रोतों को सुरक्षित रखने तथा सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के पालन करने को लेकर धरना दिया गया।
रीवा में किसंस के महामंत्री इंद्रजीत सिंह एवं साथियों ने गांधीजी की मुर्ति पर माल्यार्पण कर संकल्प लिया कि हम समाज में नफरत खत्म करने तथा सर्वधर्म समभाव को स्थापित करने के लिए हर कुर्बानी देने के लिए तैयार रहेंगे। हम समाज में होने वाले हर तरह के अन्याय, अत्याचार, भेदभाव तथा शोषण का निर्भय होकर सक्रिय प्रतिकार करेंगे । झाबुआ जिले के मेघनगर में किसान संघर्ष समिति के प्रदेश सचिव राजेश वैरागी ,जिलाध्यक्ष गोपाल डामोर एवं कार्यकर्ताओं ने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संकल्प लिया कि हम समाज में नफरत खत्म करने तथा सर्वधर्म समभाव को स्थापित करने के लिए हर कुर्बानी देने के लिए तैयार रहेंगे।
रामस्वरूप मंत्री
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संयोजक मालवा निमाड़
किसान संघर्ष समिति मध्य प्रदेश
Ph: 9425902303, 7999952909