इंदौर में 15 जनवरी से लगातार चल रहा है जन जागरण अभियान

तीनों कृषि कानून की समाप्ति और एमएसपी की गारंटी से कम कुछ भी स्वीकार नहीं 

गांवों में चौपाल सभा, नुक्कड़ सभाओं के द्वारा किसान संगठन कर रहे हैं जन जागरण की कोशिश

इंदौर। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों और बिजली बिल 2020 के खिलाफ इंदौर में भी लगातार किसान संगठन और श्रम संगठन एकजुटता के साथ जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं । 15 जनवरी से शुरू किए गए इस जन जागरण अभियान के तहत गांव-गांव और मोहल्ला बस्तियों में जाकर लोगों को इन कानूनों से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी जा रही है तथा उनसे अपील की जा रही है कि वे एकजुटता के साथ सरकार द्वारा पूंजीपतियों के पक्ष में लाए गए इन कानूनों के खिलाफ आवाज बुलंद करें और पिछले डेढ़ माह से ज्यादा से चल रहे दिल्ली के किसान आंदोलन का समर्थन करें  ।

किसान संघर्ष समिति, किसान खेत मजदूर संगठन ,अखिल भारतीय किसान सभा, एटक,  और सीटू द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त अभियान के तहत विभिन्न गांव में चौपाल सभाओं और नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया तथा विभिन्न वक्ताओं ने इन कानून से होने वाले नुकसान की जानकारी दी तथा इंदौर में 21, 23 एवं 26 जनवरी को होने वाले प्रदर्शन में शिरकत करने की ग्रामीणों से अपील की। बिजलपुर ,क्षेत्र क्रमांक 2 की श्रमिक बस्तियां नेहरू नगर ,रुस्तम का बगीचा लाला का बगीचा मालवा मिल तथा क्षेत्र क्रमांक 1 के कुशवाहा नगर, भगत सिंह नगर, बाणगंगा इलाके में विभिन्न नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि तीनों क्रृषि  कानून अडानी अंबानी जैसे पूंजीपतियों की दौलत बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाए गए है इससे खेती किसानी तो बर्बाद होगी ही साथ ही आम उपभोक्ता की राशन व्यवस्था भी खत्म हो जाएगी

पूंजीपति अपने गोदाम में सस्ता राशन खरीद कर उपभोक्ताओं को महंगा बेचेंगे जो अंततः आम आदमी के खिलाफ ही जाएगा । जरूरी है कि किसान, मजदूर, नौजवान, छोटा दुकानदार सभी एकजुट होकर इन जन विरोधी कानूनों का विरोध करें। सभा को सर्व श्री रामस्वरूप मंत्री, कैलाश लिंबोदिया, प्रमोद नामदेव ,भागीरथ कछवाय,  राजेश यादव ,छेदी लाल यादव ,,सोनू शर्मा सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया ।      

वक्ताओं ने कहा कि तीनों कृषि कानून की वापसी और एमएसपी की गारंटी से कम कोई बात स्वीकार नहीं है और जब तक यह मांगे सरकार पूरी नहीं करती तब तक किसान आंदोलन चलता रहेगा ।इस जन जागरण अभियान में अजित पवार ,अर्शी खान ,,मोहम्मद अली सिद्दीकी ,भरत सिंह यादव, अवधेश यादव, सुषमा यादव ,माता प्रसाद मौर्य सहित कई कार्यकर्ता शरीक थे। 

रामस्वरूप मंत्री

संयोजक, किसान संघर्ष समिति, मालवा निमाड

9425902303

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *