आल इंडिया किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर  26 नवम्बर को देशव्यापी मजदूर-किसान हड़ताल और 26-27 नवम्बर देश में अभूतपूर्व किसान आंदोलन होने जा रहा है

दिल्ली जाने वाले किसानों के जत्थे 24 नवंबर को सुबह 8:00 बजे इंदौर पहुंचेंगे

26 नवंबर को देश भर से दस लाख किसान दिल्ली पहुंचेंगे

2 दिन तक दिल्ली में घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन होगा 24 नवंबर को इंदौर पहुंचने वाले  जत्थो का गीता भवन चौराहे पर होगा स्वागत

इंदौर: देशभर के 300 से ज्यादा किसान संगठनों के व्यापक समन्वय आल इंडिया किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर  26 नवम्बर को देशव्यापी मजदूर-किसान हड़ताल और 26-27 नवम्बर देश में अभूतपूर्व किसान आंदोलन होने जा रहा है । 26 नवंबर को करीब 10 लाख से ज्यादा किसान दिल्ली पहुंचेंगे तथा घेरा डेरा डालो डेरा डालो आंदोलन करेंगे । किसानों के इस आंदोलन का मजदूर संगठनों ने भी समर्थन किया है तथा 26 नवंबर को होने वाली मजदूर हड़ताल का किसान संगठनों ने समर्थन किया है। इस तरह से पहली बार देश के किसान और मजदूर एक साथ केंद्र की सरकार के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं।

समाजवादी समागम के रामबाबू अग्रवाल व  किसान संघर्ष समिति मालवा निमाड़ के संयोजक रामस्वरूप मंत्री ने बताया कि   इंदौर में सभी किसान संगठन मिलकर  दिल्ली जाने वालों का स्वागत करेंगे। 24 नवंबर को सुबह 8:00 बजे  अंबेडकर प्रतिमा गीता भवन चौराहे पर  स्वागत किया जाएगा । 

श्री अग्रवाल  व श्री मंत्री ने बताया कि अखिल भारतीय किसान संघर्ष  समन्वय समिति की कार्यकारी ग्रुप की सदस्य मेधा पाटकर और महाराष्ट्र की प्रतिभा शिंदे ,असलम बागबान, युवराज भटकल ,सुखेंद्र मठिया, लतिका राजपूत ,रोहित सिंह, और पवन यादव के नेतृत्व में महाराष्ट्र और निमाड़ के जत्थे दिल्ली जाने के लिए 24 नवंबर मंगलवार को सुबह इंदौर पहुंचेंगे ।

इंदौर में अंबेडकर प्रतिमा पर मध्यप्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता आनंद मोहन माथुर, किसान संघर्ष समिति के रामस्वरूप मंत्री व दिनेशसिह कुशवाह, अखिल भारतीय किसान सभा के अरुण चौहान, एटक के रूद्र पाल यादव, किसान खेत मजदूर संगठन के प्रमोद नामदेव, लोकतांत्रिक जनता दल के अजय यादव ,समाजवादी समागम व लोहिया विचार मंच के रामबाबू अग्रवाल सहित विभिन्न संगठनों के नेताओं के नेतृत्व में जत्थे का स्वागत किया जाएगा । यहीं पर एक छोटी नुक्कड़ सभा को दिल्ली जाने वाले नेता संबोधित भी करेंगे और अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे ।

उसके बाद यह जत्था देवास के लिए रवाना होगा देवास में मन्नूलाल गर्ग,  लीलाधर चौधरी, और चंद््रसेन निमोणकर के नेतृत्व में स्वागत किया जाएगा । शाम को जत्था गुना पहुंचेगा ,जहां सभा होगी और रात्रि विश्राम होगा । पूरे देश में मोदी सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी तीनों अध्यादेशो को लेकर भारी आक्रोश है ।साथ ही श्रम कानूनों में बदलाव को लेकर भी मजदूरों में आकोश है ।

पहली बार देश के मजदूर और किसान मिलकर मोदी सरकार के खिलाफ खड़े हुए हैं दिल्ली में होने वाला प्रदर्शन अभूतपूर्व होगा और यदि सरकार की नादिरशाही ने किसानों को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया तो पूरी दिल्ली के सभी रास्तों को जाम कर दिया जाएगा और दिल्ली की सभी व्यवस्थाएं ठप कर दी जाएगी ।

रामस्वरूप मंत्री 

संयोजक, किसान संघर्ष समिति मालवा निमाड़

Ph: 9425902303, 7999952909

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *