11 अक्‍तूबर 2014

आज सुबह वयोवद्ध समाजवादी नेता कैप्‍टन अब्‍बास अली का अलीगढ के एक अस्‍पताल में देहांत हो गयाा 96 साल के कैप्‍टन अब्‍बास अली समाजवादी आंदोलन की अंतिम कडियों में थेा उनका निधन समाजवादी आंदोलन की अपूरणीय क्षति हैा वे भारत के स्‍वतंत्रता आंदोलन के ऐसे सिपाही थे जिन्‍हें सुभाषचंद्र बोस की आजाद हिंद फौज में काम करने का अवसर मिला थाा वे आजाद हिंद फौज में कैप्‍टन थे और अंग्रेज सरकार ने उन्‍हें मुलतान किले में कैद करके फांसी की सजा सुनाई थीा देश की आजादी सुनिश्चित होने पर उनकी रिहाई हुईा

डॉ लोहिया के करीबी रहे कैप्‍टन अब्‍बास अली ने समाजवादी आंदोलन में सक्रिय भाग लियाा वे सक्रिय राजनीति से भी जुडे रहे और उत्‍तर प्रदेश विधानसभा में एमएलसी रहेा सहज व्‍यक्तित्‍व के स्‍वामी कैप्‍टन अब्‍बास अली न केवल समाजवादियों की बैठकों/कार्यक्रमों में उपस्थित रहते थे, सामाजिक न्‍याय और नागरिक अधिकारों से संबंधित कार्यक्रमों में भी बराबर हिस्‍सेदारी करते थेा

सोशलिस्‍ट पार्टी सच्‍चे समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष नेता कैप्‍टन अब्‍बास अली के निधन पर गहरा दुख व्‍यक्‍त करते हुए उन्‍हें श्रद्धांजलि देती हैा

डॉ प्रेम सिंह

महासचिव, राष्ट्रीय प्रवक्ता

मोब- 09873276726

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *