बिहपुर में एक धरने में हिस्सा लेते गौतम (बांये से तीसरे)
गौतम कुमार प्रीतम एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं जो लंबे अरसे से समाज के वंचित तबकों के हकों के लिए लोकतांत्रिक ढंग से संघर्ष करते आ रहे हैं. वह सोशलिस्ट युवजन सभा के महासचिव हैं और सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के बिहार चुनाव में बिहपुर विधानसभा (भागलपुर, बिहार) से उम्मीदवार भी हैं. गौतम बिहपुर के किसानों, मज़दूरों, छात्रों और महिलाओं के कई आंदोलनों में हिस्सा ले चुके हैं.
देश के सबसे गुणवत्तापूर्ण मक्के की खेती करने के बावजूद बिहपुर के मक्का किसान कर्ज़ में डूबे हुए हैं. हाल में, मक्के का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किये जाने के हक़ में हुए किसान आंदोलन में गौतम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. गौतम ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम 1989 के प्रावधानों हो हल्का करने के आदेश के खिलाफ 2 अप्रैल 2018 को हुए देश-व्यापी आंदोलन में भी हिस्सा लिया था. आंदोलन शांतिपूर्ण होने के बावजूद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था और 54 दिन जेल में रहने के बाद उन्हें आखिरकार उच्च न्यायलय द्वारा ज़मानत हासिल हुई थी.
गौतम ने बिहपुर विधान सभा क्षेत्र के प्रशासन को बेहतर बनाने के लिए उसको अनुमंडल घोषित किये जाने की मांग के समर्थन में हुए अनशन में भी भाग लिया था, जिसके कारण सरकार ने उस क्षेत्र के लिए एक नए डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस (DSP) के पद की स्थापना की. लॉकडाउन के समय बिहार में सोशलिस्ट युवजन सभा (SYS) द्वारा किये गए राहत कार्य में गौतम ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. SYS ने यहाँ 1600 से ज़्यादा परिवारों तक राशन और अन्य ज़रूरी सामग्री पहुंचाई.
गौतम मानते हैं कि आज बिहार की सबसे बड़ी समस्याएं शिक्षा और रोज़गार की हैं. वह बिहार में प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पे सामान्य शिक्षा प्रणाली लागू किए जाने के हक़ में हैं क्योंकि उनका मानना है कि प्रदेश के हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने का यह एकमात्र रास्ता है. वह चाहते हैं कि बिहपुर में कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना हो जिससे यहाँ के लोगों को रोज़गार के अवसर मिलें और किसानों की भी आर्थिक स्थिति में सुधार आए. गौतम बिहार में बड़े स्तर पे भूमि सुधार लागू किए जाने का समर्थन करते हैं जिससे किसानों में भूमि का आवंटन न्यायपूर्ण ढंग से हो सके. गौतम ने 2011 में हुई जातिगत जनगणना के आंकड़ों को साझा किये जाने की मांग को भी उठाया है, जिससे इसके आधार पर एक उचित आरक्षण नीति बन सके.
चुनाव अभियान में गौतम का समर्थन करने के लिए कृपया नीचे दिए बैंक खाते में अपना योगदान दें:
Name: Gautam Kumar Pritam
Bank: State Bank of India
Branch: JHANDAPUR, BIHPUR
A/c no.: 11725784955
IFSC: SBIN0005769
Mobile No.: 9162064070
गौतम के बारे में अधिक जानकारी:
- कोसी निर्माण मंच के नेता महेंद्र यादव के साथ गौतम कुमार प्रीतम की बातचीत (विडिओ):
- हिंदी और अंग्रेजी में इंटरव्यू:
- गौतम के चुनाव अभियान पर लेख: