अवैध खनन के खिलाफ पदयात्रा सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज में सम्पन्न हुई

उत्तर प्रदेश राज्य के जनपद सोनभद्र में वन विभाग की जमीन पर अवैध खनन के खिलाफ पदयात्रा ०२ अप्रैल, २०१५ से वाराणसी से प्रारम्भ हुयी थी जो दिनांक ०५ अप्रैल, २०१५ को जनपद सोनभद्र के रॉबर्ट्स गंज में सम्पन्न हुयी। पदयात्रा का पड़ाव खजुरौल, महुली, मधुपुर और राबर्ट्सगंज में था, जहाँ पर लोगों ने पदयात्रियों के स्वागत के साथ-साथ उनके रहने, खाने आदि की अच्छी व्यवस्था की. पदयात्रा के दौरान अन्य समस्याएं देखने को मिली जैसे- मिर्ज़ापुर के अहरौरा इलाके में बड़े-बड़े क्रेसर (पत्थर काटने के मशीन) लगे हैं, जिन्होंने वहां के मजदूरों/गरीबों का रोजगार तो छीन ही लिया है, जिनसे उनकी रोजी-रोटी चलती थी, इसके अतिरिक्त पत्थर तोड़ने के लिए प्रयोग की जा रही ब्लास्टिंग और मशीनों ने उनकी नींद भी छीन ली. अब वहां के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है तथा विकलांगता भी बढ़ती जा रही है. पदयात्रा में वाराणसी, लखनऊ, उन्नाव, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बहराइच सहित अन्य जनपदों के लोग सम्मिलित थे. पदयात्रा के दौरान ली गयी फोटो एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित अंशों की फोटो। पदयात्रा में सहयोग के लिए सभी को कोटि कोटि धन्यवाद।

चुन्नीलाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *