इंदौर के समाजवादी आंदोलन को एक और आघात लगा। समाजवादी आंदोलन के मजबूत सिपाही और पुराने साथी सुरेश लांभाते का गत 28 मई को अचानक हार्ट अटेक से निधन हो गया लांभाते पार्टी संपूर्ण रूप से निष्ठावान रहकर पार्टी के संगठन के लिए हमेशा तैयार रहते थे । नगर निगम की सेवा में रहते हुए भी वे एक मूक सेवक की तरह पार्टी के बढ़ाने के काम में जुटे रहते थे । नगर निगम की सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद भी वे समाजवादी आंदोलन के लिए लगातार सक्रिय रहे । लोक संवाद द्वारा आयोजित सालाना व्याख्यान और सम्मान समारोह में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे । लगातार 40- 45 साल समाजवादी विचारधारा के निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में सुरेश लांभाते की कमी हमेशा खलेगी । लांभाते जैसे कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही इंदौर में समाजवादी आंदोलन का परचम लहराया था । लांभाते का निधन मेरी और इंदौर के समाजवादी आंदोलन की अपूरणीय क्षति है। श्रद्धांजलि के लिए उनके पुत्र हिमांशु लांबा ते से 9893500728 पर संपर्क किया जा सकता है।
सोशलिस्ट पार्टी मध्यप्रदेश और लोक संवाद, इंदौर की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि, क्रांतिकारी सलाम