भाजपा हराओ, लोकतंत्र बचाओ समिति का किया गठन
इंदौर। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ,सोशलिस्ट पार्टी इंडिया, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, और समाजवादी पार्टी ने फैसला किया है कि आगामी विधानसभा के होने वाले उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए पूरी ताकत लगाई जाए । इन पार्टियों के कार्यकर्ता और कुछ भाजपा विरोधी संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
उक्त जानकारी देते हुए सोशलिस्ट पार्टी इंडिया के मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रामस्वरूप मंत्री ने बताया कि शहीद भवन पर हुई बैठक में अधिकांश वक्ताओं का कहना था कि भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक के बाद मध्य प्रदेश में विधायकों की खरीद-फरोख्त कर प्रदेश के मतदाताओं का अपमान किया है, साथ ही लोकतंत्र की भी हत्या की है ।मध्यप्रदेश में जिस तरह से कांग्रेस के विधायकों को खरीद कर सरकार की पलटी की गई है, वह लोकतंत्र के लिए अत्यंत घातक है, और ऐसे फासिस्ट लोगों को मैदान से हटाया जाना जरूरी है।
आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में जिनमें अधिकांश सीटों पर भाजपा ने बिकने वाले विधायकों को ही उम्मीदवार बनाया है उन्हें हराया जाना ज्यादा जरूरी है । इसलिए हम सभी को मिलकर गरीबों, मेहनत कशों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को साथ लेकर ऐसा अभियान चलाना चाहिए कि यह तत्व जो बिकाऊ है वह फिर से चुनाव नहीं जीत पाए । बैठक में एसके दुबे, रूद्र पाल यादव, रामस्वरूप मंत्री, कैलाश लिंबोदिया, काशिफ भाई ,सुशांत तिवारी, जयप्रकाश गुगरी, अरुण चौहान,शफीशेख और सीएल शेरावत ने अपने विचार रखे। सर्वसम्मति से फैसला हुआ कि उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए भाजपा हराओ, लोकतंत्र बचाओ समिति का गठन किया जाए । इस समिति की पहली बैठक सोमवार को शाम 5:00 बजे शहीद भवन पर होगी।
बैठक में इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कोटवारों गांव के चौकीदारों और आंगनवाड़ी एवं बालवाड़ी से जुड़े कार्यकर्ताओं को भी अभियान से जोड़ने का आवाहन किया गया। गौरतलब है कि कोटवारों, चौकीदारों, आंगनवाड़ी और बालवाड़ी की यूनियनों में वामपंथी दलों का कबजा है और बड़ी संख्या में यह कार्यकर्ता इन पार्टियों से जुड़े हुए हैं । बैठक में सर्वश्री एसके दुबे, रूद्र पाल , रामस्वरूप मंत्री ,कैलाश लिंबोदिया, शफी शेख, काशिफ भाई, सुशांत तिवारी, जयप्रकाश गुगरी, अरुण चौहान ,सीएल सरावत, बालकृष्ण पारे, माता प्रसाद मौर्य, विनय जाट, मुकेश चंदन, सत्यनारायण वर्मा, राजकुमार कोष्टि, रमेश झाला, भारत सिंह ठाकुर, केके मारोतकर, भागीरथ मारो उठकर भागीरथ कछवाय, आदि शरीक थे । बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि भाजपा के विरोध में काम करने वाले अन्य राजनीतिक सामाजिक संगठनों से भी संपर्क किया जाए और उन्हें इस अभियान से जोड़ा जाए।
रामस्वरूप मंत्री
प्रदेश अध्यक्ष, सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) मध्य प्रदेश
Ph: 9425902303, 7999952909