मुख्यमंत्री और गृहमंत्री तत्काल इस्तीफा दे, गुना कांड की न्यायिक जांच कराई जाए
इंदौर। दलित दंपत्ति के साथ गुना पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक की गई मारपीट को मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा किया गया जघन्य अपराध बतलाते हुए सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष और किसान संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष एवं मालवा निमाड़ अंचल के प्रभारी रामस्वरूप मंत्री ने गुना के कैंट इलाके में दलित किसान राजकुमार अहिरवार उसकी पत्नी सावित्री एवं बच्चों के साथ की गई बर्बरता पूर्ण कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस घटना ने मध्य प्रदेश पुलिस के अत्याचार ने जलियांवाला बाग कांड की याद दिला दी।
आपने पूरी घटना की न्यायिक जांच कराने तथा पीड़ितों को पांच लाख मुआवजा देने की मांग की है।श्री मंत्री ने कहा कि गुना कांड ने मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार और मध्यप्रदेश पुलिस का दलित विरोधी चेहरे का पर्दाफाश किया है। पुलिस कर्मियों ने जिस तरह से किसान परिवार को घेरकर पीटा है ,वह पुलिस की सुनियोजित साजिश दर्शाता है । मध्य प्रदेश सरकार की नाकामी को भी यह घटना उजागर करती है ।
घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब जाकर कलेक्टर और एसपी तथा डीआईजी को हटाया गया, लेकिन इन्हें हटाया जाना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि निलंबित कर न्यायिक जांच तथा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों पर दफा 307 का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। आपने कहा कि पिटाई का वीडियो और तस्वीर देखकर प्रदेश के नागरिकों द्वारा ट्विटर पर ‘शिवराज सिंह इस्तीफा दो’ की मांग की है, जिसके टॉप ट्रेंड करने से पता चलता है कि प्रदेश के नागरिक पुलिस दमन से आक्रोशित हैं।
इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष रामस्वरूप मंत्री ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री से तत्काल इस्तीफा देने की मांग की है।
रामस्वरूप मंत्री
प्रदेश अध्यक्ष ,सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) मध्य प्रदेश
94259023037999952909