इंदौर। समाजवादी चिंतक और देश के स्वतंत्रता आंदोलन को नेतृत्व देने वाले डॉ राम मनोहर लोहिया की 110वी जयंती सोशलिस्ट पार्टी इंदौर के आवाहन पर मनाई गई। अंजनी नगर में आयोजित विचार गोष्ठी में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप मंत्री ने कहा कि देश इस समय विकट संकट से गुजर रहा है । दुनिया भर की महामारी के अलावा भी देश में वैचारिक संकट है और वर्तमान सरकार की नीयत और नीति ठीक नहीं होने से आर्थिक से लेकर सामाजिक संकट भी बढ़ रहे हैं । ऐसे समय डॉक्टर लोहिया के विचार ही देश को संकट से उबार सकते हैं ।इसलिए समाजवादी आंदोलन से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि जनता के बीच जाकर डॉ लोहिया के विचार को ज्यादा से ज्यादा फैलाने की कोशिश करें । गोष्ठी की अध्यक्षता सोशलिस्ट पार्टी के नगर अध्यक्ष भरत सिंह यादव ने की ।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजवादी नेता छेदीलाल यादव ने कहा कि डॉ लोहिया ने अपने विचार और कर्म के जरिए पूरे देश को झकझोर दिया था आज उनके जैसा नेतृत्व तो देश में नहीं है लेकिन फिर भी उनके विचार इतने मजबूत हैं कि वह देश को दिशा दे सकते हैं ।।गोष्ठी में शेर सिंह यादव, रामकिशोर मौर्या ,जय सिंह यादव ,जितेंद्र यादव, मोहम्मद अली सिद्दीकी, अवधेश यादव ,सुषमा यादव सहित बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद थे ।कोरोना वायरस के संकट के चलते गोष्ठी को संक्षिप्त रूप दिया गया था ।और कम समय में ही गोष्ठी संपन्न की गई । डॉ राम मनोहर लोहिया की तस्वीर पर सभी साथियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
रामस्वरूप मंत्री
प्रदेश अध्यक्ष सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) मध्य प्रदेश
9425902303, 5999952909