हमारे गांव में हमारा राज – ग्राम स्वराज्य के सपने को करें साकार: सोशलिस्ट पार्टी (इण्डिया) का पंचायत चुनाव का घोषणा पत्र

1.सोशलिस्ट पार्टी (इण्डिया) के उम्मीदवार भारतीय संविधान की अनुच्छेद 243 छ के तहत पंचायतों के स्वायत्त शासन हेतु कार्य करेंगे जिसमें विशेष रूप से आर्थिक विकास व सामाजिक न्याय हेतु योजना तैयार करने के लिए काम करेंगे।

2. ग्यारहवीं अनुसूची में दिए गए विषयों – कृषि, भूमि सुधार, लघु सिंचाई, पशुपालन, मत्स्य पालन, सामाजिक वानिकी, लघु वन उपज, लघु उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, ग्रामीण आवास, पेय जल, ईंधन व चारा, मार्ग-पुल-पुलिया, ग्रामीण विद्युतीकरण व वितरण, गैर परम्परागत ऊर्जा स्रोत, गरीबी उन्मूलन, बेसिक शिक्षा, तकनीकि शिक्षा, वयस्क व अनौपचारिक शिक्षा, पुस्तकालय, सांस्कृतिक आयोजन, मेले व बाजार, स्वास्थ्य व सफाई, परिवार कल्याण, समाज कल्याण जिसमें शारीरिक व मानसिक रूप से चुनौती का सामना करने वाले शामिल हैं, कमजोर तबकों – अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के कल्याण, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, व सामुदायिक परिसम्पत्तियों का प्रबंधन – पर जहां तक सम्भव हो पंचातय स्तर पर निर्णय लेने का प्रयास करेंगे।

3. पंचायत के सभी फैसले ग्राम सभा की खुली बैठक में ही लिए जाएंगे।

4. पंचायत की आय के खर्च का पूरा ब्योरा सार्वजनिक होगा।

5. किसी से कोई भी काम कराने के लिए कोई घूस नहीं ली जाएगी और न ही किसी भी अधिकारी को कोई घूस दी जाएगी।

6. पंचायत का काम पंचायत कार्यालय से होगा जो दिन भर खुला रहेगा।

7. महिला के पद पर स्वयं महिला काम करेगी।

8. चुनाव जीतने के लिए हम शराब, मुर्गा, पैसा, आदि किसी भी प्रकार का प्रलोभन नहीं देंगे।

9. महात्मा गांधी की ग्राम स्वाराज्य की अवधारणा को साकार करने का प्रयास करेंगे।

सम्पर्कः

हरदोई – अशोक भारती, 9936176382, राम भरोसे, 8005093592, राम प्रकाश, 7388557699,

उन्नाव – अनिल मिश्र, 8707449208,

बाराबंकी – अमित मौर्य, 9793125579,

सीतापुर – राकेश, 9794494244,

लखनऊ – मुन्नालाल शुक्ला, 9935458998, संदीप पाण्डेय, 0522 2355978,

सोशलिस्ट पार्टी  (इण्डिया), पुरानी सब्जी मण्डी, गुफरामाब इमामबाड़े के पास, मुख्तारे हलवाई की दुकान के सामने, चैक, लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *