भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की ,खरीद-फरोख्त कर सरकार बनाई,ऐसी सरकार कोअफदस्त करना आज की आवश्यकता
इंदौर के वामपंथी समाजवादी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में हुआ निर्णय
इंदौर। सीपीएम, सीपीआई, सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) , एसयूसीआई, लोकतांत्रिक जनता दल और अन्य जन संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं का भाजपा हटाओ लोकतंत्र बचाओ सम्मेलन संपन्न हुआ । जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा विरोधी वामपंथी समाजवादी महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की । सम्मेलन को संबोधित करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और मध्य प्रदेश की सरकार लोकतंत्र की हत्या करने में लगी हुई है । तमाम लोकतांत्रिक संस्थाओं का गला घोंटा जा रहा है । खरीद-फरोख्त के जरिए निर्वाचित सरकारों को अपदस्थ करने का काम किया जा रहा है और बिकाऊ घोड़ों के जरिए सरकार चलाई जा रही है । इसलिए जरूरी है की आगामी विधानसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पराजित करने की हर संभव कोशिश की जाए । सम्मेलन में निर्णय किया गया कि इंदौर जिले के सांवेर उपचुनाव मैं भी भाजपा को हराने के लिए संयुक्त प्रयास की जरूरत है । इस हेतु अभी से अभियान चलाया जाए । सम्मेलन को सर्वश्री किशोर कोडवानी, रामबाबू अग्रवाल, केलाश लिंबोदिया, रामस्वरूप मंत्री, अरुण चौहान, जयप्रकाश गुगरी, अजय यादव ,प्रमोद नामदेव ,संजीव वेध्द सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया सम्मेलन की अध्यक्षता कामरेड एसके दूबे ने की । तथा संचालन रूद्र पाल यादव ने किया
सम्मेलन में फैसला किया गया है कि सांवेर उपचुनाव में संयुक्त अभियान चलाने के लिए एक अभियान समिति गठित की जाए । इस अभियान समिति की पहली बैठक 22 दिसंबर शनिवार को आयोजित की गई है। साथ ही सम्मेलन में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी नगर निगम के चुनाव के लिए भी नागरिक समिति जैसा संगठन शहर में खड़ा किया जाए जो भाजपा और कांग्रेस दोनों को पराजित करने का काम करें ।कामरेड होमी दाजी के नेतृत्व में बनी नागरिक समिति को याद करते हुए कहा गया कि इस समिति में बगैर किसी राजनीतिक भेदभाव के उन तमाम सामाजिक संगठनों को भी भागीदार बनाया जाए जो शहर के भले के लिए प्रयास करना चाहते हैं तथा भाजपा और कांग्रेस की नीतियों से परेशान हो गए हैं ।सम्मेलन में प्रमुख रूप से शफी शेख, भरत सिंह यादव ,अंचल सक्सेना, सोहनलाल शिंदे ,भागीरथ कछवाय, माता प्रसाद मौर्य ,मोहम्मद अली सिद्दीकी, सुशांत तिवारी, ओम प्रकाश खटके, कैलाश गोठानिया, सी एल सरावत ,सत्यनारायण वर्मा ,भागीरथ टेटवाल ,अश्विन पटेल, काशिद भाई, शकील शेख सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। सांवेर उपचुनाव की रणनीति बनाने के लिए शनिवार 22 अगस्त को शाम 4:00 बजे शहीद भवन पर बैठक होगी जिसमें अभियान समिति को विस्तारित किया जाएगा और कार्यक्रम तय किया जाएगा ।
रामस्वरूप मंत्री
प्रदेश अध्यक्ष, सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) मध्य प्रदेश
Ph: 9425902303, 7999952909