आरोग्य सेतु एप लोगों की निजता पर हमला

इस ऐप को तत्काल वापस ले सरकार -सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया )की मांग

इंदौर । सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष रामस्वरूप मंत्री एवं महासचिव दिनेश सिंह कुशवाह  ने कहां कि केंद्र सरकार ने Covid-19 प्रचार-प्रसार की पृष्ठभूमि में केंद्र सरकार ने जो संपर्क ट्रेसिंग ऐप पेश किया है, वह नागरिकों की गोपनीयता को प्रभावित करता है।  उसे तत्काल वापस लिया जाए।

श्री मंत्री ने कहा कि यह ऐप उपयोगकर्ता ब्लू टूथ के स्थान का उपयोग करके काम करता है। इस एप के जरिए नागरिक को हमेशा निगरानी में रखा जाता है।  इस ऐप का खतरा यह है कि यह निजी हस्तक्षेप सहित नागरिक की किसी भी गतिविधि का उपयोग करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह ऐप केंद्र सरकार के साथ हर उस व्यक्ति का डेटा साझा करता है जिसने इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड किया है।आपने बताया कि आरोग्य सेतू एप के माध्यम से व्यक्तिगत डेटा जैसे नाम, लिंग, आयु, व्यवसाय, जिन स्थानों पर यात्रा की गई है, उनका विवरण आदि पंजीकरण के लिए प्रदान किया जाता है। जो कि यह व्यक्ति का नीजी और व्यक्तिगत मामला है ।

इसके अलावा, इस एप में व्यक्ति का स्वास्थ्य इतिहास भी प्रदान किया जाता है।  शुरुआत में नागरिक द्वारा स्वेच्छा से उपयोग किए जाने वाले ऐप को बाद में केंद्र सरकार द्वारा सभी के लिए अनिवार्य कर दिया गया था।  केंद्र ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कंपनी के प्रमुख को जिम्मेदार ठहराया जाएगा यदि उसके सभी कर्मचारी अपने फोन पर इस ऐप का उपयोग नहीं करते पाए जाते हैं। श्री मंत्री ने कहा कि इसके अलावा, यह एक निजी ऑपरेटर के उच्च डेटा सुरक्षा मुद्दे को प्रभावित करता है, जिससे इस ऐप को स्रोत बनाया जा सके, जिसके माध्यम से नागरिकों को बिना उनकी जानकारी के पता लगाया जा सके। 

सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष रामस्वरूप मंत्री ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर  मांग की कि यह ऐप नागरिक की गोपनीयता को कैप्चर और विपणन करता है, और जो नागरिक को पूर्ण निगरानी में रखता है। श्री रामस्वरूप मंत्री  ने सरकार से इस एप को तुरंत वापस लिये जाने की मांग की है। तथा विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और नागरिक अधिकार संगठनों को इस ऐप के खिलाफ आवाज़ उठाने की अपील की है। 


 रामस्वरूप मंत्री प्रदेश

अध्यक्ष, सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया), मध्य प्रदेश

9425902303, 7999952909

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *