अति-राष्ट्रवाद और बदले की भावना उकसाने की राजनीति का परिणाम

अति-राष्ट्रवाद और बदले की भावना उकसाने की राजनीति का परिणाम

संदीप पाण्डेय | 1962 के युद्ध के बाद पहली बार भारत-चीन सीमा, जो असल में भारत-तिब्बत सीमा है परन्तु तिब्बत पर 1951 से चीन का कब्जा चला आ रहा है, पर कोई भारतीय सैनिक शहीद हुआ। भारत और चीन के बीच बकायदा लिखित समझौता था कि उनके सैनिक एक-दूसरे पर गोली नहीं चालाएंगे।