20 मई, 2020 से आम की टूट चालू हो जाएगी। इधर लाॅकडाऊन घोषित किया गया है। यदि हमारे आम की पंजाब, दिल्ली, नागपुर, हैदराबाद, आदि जगहों पर भेजे जाने की व्यवस्था नहीं की गई तो फल सड़ जाने का अंदेशा है जिसके परिणामस्वरूप पहले से ही त्रस्त किसान पर और मार पड़ेगी।
