सोशलिस्ट युवजन सभा के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम द्विवेदी जी ने चर्चा के दौरान बतया कि युवाओं के बेरोजगारी का सवाल आज देश में बहुत बड़ा सवाल हैं. उन्होंने कहा हम लोगो ने राज्य सम्मलेन में ये प्रस्ताव पारित किया है कि रोजगार को मौलिक अधिकार बनाया जाय. सोशलिस्ट युवजन सभा का ये उद्देश्य है कि देश के नौजवानों में समता और समजवादी विचारधारा के प्रति सोच बने, जिससे एक बेहतर सामाजिक और राजनैतिक बदलाव आ सके.