लखनऊ 27 अप्रैल 2015 दिन सोमवार,

अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर 01 मई को विद्युत मजदूर पंचायत, उ0प्र0 तथा महिला ऑगनबाड़ी कर्मचारी संघ, उ0प्र0 के तत्वावधान में प्रदेष के बिजली मजदूरो एवं ऑगनबाड़ी महिलाओ की एक विशाल रैली का आयोजन मजदूरों की एकता और उनके संघर्षो की याद दिलाते हुये भविष्य में भी अपने वाजिब हको के लिए तथा शोषण अन्याय के विरूद्ध निरन्तर संघर्ष करते रहने हेतु किया जा रहा है।

उपरोक्त जानकारी अपने एक प्रेस-विज्ञप्ति में बिजली मजदूर एवं ऑगनबाड़ी कर्मियो के नेता गिरीष पाण्डेय ने देते हुये कहा कि केन्द्र व उत्तर प्रदेष की मौजूदा सरकारे झूठ और दमन के सहारे अपना शासन चला रही है। सार्वजनिक क्षेत्र की उपेक्षा करके निजी क्षेत्र को बढ़ावा दे रही है। आपको याद दिलाना है कि तीन साल पहले मई 2012 को चारबाग रेलवे स्टेडियम में हमने एक विशाल श्रमिक रैली आयोजित की थी। जिसमें महिला ऑगनबाड़ी कर्मियो, बिजली एवं रैल कर्मियो ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी थी। इसकी बड़ी वजह यह थी कि राज्य में नई बनी अखिलेष यादव की समाजवादी सरकार से श्रमिक वर्ग को काफी उम्मीद थी। लेकिन इन तीन वर्षो में हमे सरकार केवल झूठे आष्वासनों, षोषण, उत्पीड़न पुलिस की लाठी और जेल की सौगात मिली।

श्री पाण्डेय ने कहा कि हमारे लगातार विरोध के बावजूद बाल विकास एवं पुष्टाहार एवं बिजली निगमों के प्रबन्ध में भष्ट अधिकारियो का काकस ज्यों का त्यों फलफूल रहा है और सरकार के संरक्षण में सार्वजनिक धन की लूट हो रही है।

श्री पाण्डेय ने कहा कि हम इन दोनो विभागो में हो रही लूट एवं श्रमिको के दमन के विरेाध में 01 मई को लखनऊ के सड़को पर विशाल रैली निकालकर माननीय मुख्यमंत्री श्री अखिलेष यादव का ध्यान आकर्षित करायेंगे।

गिरीष कुमार पाण्डेय
राष्ट्रीय सचिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *