हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के मेधावी शोधछात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या भारतीय समाज, राजनीति और प्रशासन के प्रतिमानवीय चेहरे को एक बार फिर उजागर करती है। रोहित वेमुला का आत्महत्या के पहले लिखा गया नोट जाहिर करता है कि वह जिंदगी को गहराई से समझने वाला एक संजीदा इंसान था। ऐसे होनहार युवक द्वारा आत्महत्या के रास्ते जीवन की समाप्ति मनुष्यता की अपूरणीय क्षति है।
सोशलिस्ट पार्टी की मांग है कि रोहित वेमुला समेत पांच छात्रों के निष्कासन के प्रकरण की अविलंब उच्च स्तरीय जांच की जाए, जिसके चलते रोहित वेमुला को आत्महत्या करनी पडी। रोहित वेमुला की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार लोगों – हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधिकारियों, इस प्रकरण से जुडे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तथा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं – को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
सोशलिस्ट पार्टी भारत के सुप्रीम कोर्ट से अपील करती है कि वह इस मामले का खुद संज्ञान लेकर न्याय सुनिश्चित करे।
सोशलिस्ट पार्टी रोहित वेमुला के परिवार के प्रति गहरी संवेदना का इजहार करती है।
अभिजीत वैद्य
महासचिव