प्रकाशनार्थ
मकानों दुकानों पर बुलडोजर चलाना कानून के राज के खातमा का प्रयास
संवैधानिक शपथ का उल्लंघन कर रही है शिवराज सरकार
पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए सोशलिस्ट पार्टी मैदान में आएगी
सोशलिस्ट पार्टी इंडिया ने बुलडोजर मामा की ख्याति पाने के लिए शिवराज सिंह सरकार द्वारा कथित अपराधियों की संपत्ति को नष्ट करने के अभियान की निंदा करते हुए कहा है कि सरकार की हर कार्यवाही संवैधानिक शपथ का उल्लंघन तो है ही, साथ ही कानून के राज के खात्मे का भी प्रयास है । सोशलिस्ट पार्टी इंडिया मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रामस्वरूप मंत्री एवं महासचिव दिनेशसिंह कुशवाह ने आज जारी बयान में कहा है कि अगर प्रदेश से अपराध और माफिया को खत्म करना है तो उनके खिलाफ कानून में बहुत सारे ऐसे प्रावधान है जिससे उन्हें अपराध करने से रोका जा सकता है ,लेकिन भारतीय संविधान और अपराध संहिता में यह कहीं नहीं लिखा हुआ है कि अपराध खत्म करने के लिए अपराधियों की संपत्ति को नष्ट कर उनके परिवार को सड़क पर लाया जाए । मध्य प्रदेश की सरकार और विभिन्न जिलों में चल रही एसी कार्यवाहियां देश में कानून सम्मत राज के खात्मे का प्रयास है।
आपने उन सभी लोगों से अपील की है जिनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई हो रही है और बुलडोजर के जरिए संपत्ति को नष्ट किया गया है ,कि वे मैदान में आए मानव अधिकार आयोग से लेकर अदालत के जरिए न्याय पाने की कोशिश करें । सोशलिस्ट पार्टी इंडिया उनकी हर तरह से मदद को तैयार हैं । बशर्ते वे पार्टी के पास आए ।
आपने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपील की है कि उन्होंने जिस संविधान की रक्षा की शपथ ली थी उसका पालन करते हुए वे कानून सम्मत और निष्पक्ष कार्यवाही का काम करे ना कि अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा काम ।
सोशलिस्ट पार्टी ने आज जारी एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री की यह कार्रवाई तालिबानी एक्शन है। पार्टी ने पिड़ितों से अपील की हैं कि वे पार्टी के पास आएं। उनकी लड़ाई वह मानव अधिकार आयोग और अदालत में लड़ेंगी।
सोशलिस्ट पार्टी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर बाबा नाम मिलने के बाद जिस तरह वहां यूपी की जनता ने उन्हें विधानसभा चुनाव में लहर की तरह दूसरी बार सत्ता सौंपी है, उसी तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पांचवीं बार सीएम बनाने के लिए बुलडोजर मामा नाम दिया गया है। अब मुख्यमंत्री ने अपने इस नाम के अनुरूप जिलों में कार्यक्रम के दौरान बुलडोजर की बातें करना शुरू कर दी हैं। लोगों से हाथ उठवाकर और हां का शोर कराकर समर्थन जुटाने में लगे हैं तो अधिकारियों को बुलडोजर किस काम आएंगे यह कहकर ऐसी कार्रवाई करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
सोशलिस्ट पार्टी इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान सरकार तालिबानियों की तरह काम कर रही है। अदालत का काम भी वही करने लगी है। डॉ. आपने सवाल किया कि अगर कोई एक परिवार का एक सदस्य अपराध करता है तो उसके अन्य सदस्यों को उसकी सजा कैसे दी जा सकती है। आपने कहा कि वे भी अतिक्रमण के खिलाफ हैं लेकिन अपराधियों के नाम पर लोगों की संपत्ति को ढहाया जा रहा है। यह संपत्ति राष्ट्र की संपत्ति है और इस तरह राष्ट्रीय संपत्ति को बर्बाद किया जा रहा है। फसल को बर्बाद किया जा रहा है जबकि उस अन्न से कई गरीबों के पेट भरे जा सकते थे।
सोशलिस्ट पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप मंत्री ने
बुलडोजर मामा की कार्रवाई से पीड़ित लोगों से अपील की है कि वे उनके पास आएं और उनकी लड़ाई पार्टटी लड़ेंगी। आपने कहा कि ऐसे पीड़ितों की लड़ाई को हम मानव अधिकार आयोग में लड़ेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो अदालत में भी लड़ाई लड़ेंगे।
रामस्वरूप मंत्री
प्रदेश अध्यक्ष
सोशलिस्ट पार्टी इंडिया मध्य प्रदेश
9425902303,7999952909