कौन बनाता हिन्दुस्तान? भारत का मजदूर किसान
योगी आदित्यनाथ गांयों को गुड़ खिलाते हुए अपना विज्ञापन छपवाते हैं। उन्हें गाय से बहुत प्रेम है। दूसरी तरफ जब से उनकी सरकार आई है गांवों में लोग खुले घूम रहे पशुओं से परेशान हैं। ये पशु फसलों को चर जाते हैं। सरकार की तरफ से जो गौशालाएं खुलवाई गई हैं उनमें पशुओं को ठीक से रखने की व्यवस्था नहीं है। वहां से भी पशु छूट कर खुले घूमने लगते हैं। सरकार के पास गायों को गांवों से गौशाला तक ले जाने का भी कोई इंतजाम नहीं। लेकिन अगर कोई गायों को गौशाला ले जाना चाहे तो हिन्दुत्ववादी गौ रक्षक तांडव करते हैं। भारतीय जनता पार्टी के राज में गौ रक्षक का मतलब है जो गाय पालते नहीं बल्कि गाय के नाम पर लोगों के साथ मार-पीट करते हैं।
27 दिसम्बर को हरदोई जिले के लालामऊ मवई गांव के दलित निवासी जब पशु चिकित्सा अधिकारी के कहने पर, पुलिस को सूचित कर, पंद्रह किलोमीटर दूर पैदल चलकर पशुओं को पवांया भगवंतापुर गांव ले गए और वहां स्थानीय ग्रामीणों के गौशाला में इन पशुओं को रखने से इंकार करने पर पशुओं के साथ वापस लौट रहे थे तो लोहंगापुर में अपने आप को भाजपा के पदाधिकारी बताने वाले ज्ञानेन्द्र सिंह ने दलितों के साथ मार पीट की। पुलिस मुकदमा दर्ज करने को तैयार नहीं।
अतः सोशलिस्ट किसान सभा का आह्वान है कि जिस दिन राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल किसान तीन किसान विरोधी कानूनों को रद्द करवाने के लिए दिल्ली में अपने ट्रैक्टरों के साथ प्रवेश करेंगे, उत्तर प्रदेश के ग्रामीण जो खुले घूम रहे पशुओं से परेशान हैं इन पशुओं को लेकर 26 जनवरी 2021 को मुख्य मंत्री आदित्यनाथ के निवास पहुंचें ताकि वे इनके खिलाने-पिलाने की व्यवस्था करें।
अनिल मिश्र, अध्यक्ष, सोशलिस्ट किसान सभा, उ.प्र., 8707449208 (उन्नाव), राम प्रकाश, 7388557699, राम भरोसे, 8005093592, अशोक भारती, 9936176382 (हरदोई), अमित मौर्य, 9793125579 (बाराबंकी), कृष्ण मुरारी यादव, 9838775508, शंकर सिंह, 8756103481 (कानपुर), राकेश, 9794494244 (सीतापुर), प्रेम कुमार, 9412839020 (मुरादाबाद), गुड्डी, 8052262712, नीलम वैश्य, 7071822028, मुन्नालाल, 9452755765, अशोक, 7497944255, रवीन्द्र, 6394945890, मुन्नालाल शुक्ल, 9555298138, देवेश पटेल, 9811508843, संदीप पाण्डेय, 0522 2355978, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सोशलिस्ट पार्टी (इण्डिया) (लखनऊ)