7 जुलाई 2017
प्रेस रिलीज़
सोशलिस्ट पार्टी द्वारा साम्प्रदायिक हिंसा के लिए पश्चिम बंगाल सरकार, कट्टरपंथी मुसलामानों और आरएसएस की निंदा
सोशलिस्ट पार्टी पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के बशीरहाट और बाहुडिये इलाकों में साम्प्रदायिक हिंसा रोकने में नाकामयाब तृणमूल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कड़ी निंदा करती है. पार्टी सीधे इस साम्प्रदायिक हिंसा में संलिप्त कट्टरपंथी मुसलामानों की भी कड़ी निंदा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करती है. पार्टी का मानना है की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पूर्वी सीमावर्ती इलाकों, ख़ास कर पश्चिम बंगाल में राजनीतिक उद्देश्य के लिए हिन्दू असुरक्षा का माहौल बना कर देश की सुरक्षा को खतरे में डाल रहा है. आरएसएस को इस तरह की विघटनकारी गतिविधियों से बाज आना चाहिए.
सोशलिस्ट पार्टी साम्प्रदायिक हिंसा में मारे गए बशीरहाट निवासी कार्तिकचन्द्र घोष को श्रद्धान्जली देती है और प्रभावित लोगों के प्रति सहानुभूति प्रकट करती है.
सोशलिस्ट पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई साम्प्रदायिक हिंसा से प्रभावित इलाकों का दौरा करके एक रपट तैयार करेगी.
डॉ. अभिजीत वैद्य
प्रवक्ता
मोबाइल : 9822090755