श्रमिक नेता गिरीश पाण्डेय सोशलिस्ट पार्टी (इण्डिया) के  राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष बनाये गये।

लखनऊ 03 मई 2015 दिन रविवार

सोशलिस्ट पार्टी (इण्डिया) के तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आज सीतापुर जनपद के कान्ह्मऊ में दोपहर बाद समापन कर दिया गया। सम्मेलन के पहले दिन 01 मई को लखनऊ के शहीद स्मारक के समीप गाॅधी भवन मे उद्घाटन सत्र एवं खुले अधिवेशन का आयोजन किया गया था तथा 02 व 03 मई को कान्ह्मऊ गाॅव मे प्रतिनिधि सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन मे राजनैतिक-आर्थिक प्रस्ताव के अतिरिक्त नारी सुरक्षा एवं उनका सशक्तिकरण, अल्पसंख्यको की सुरक्षा, कृषि क्षेत्र की दुर्दशा, भूमि अधिग्रहण विधेयक, सार्वजनिक क्षेत्र को निजी हाथो मे दिये जाने आदि विषयो से सम्बन्धित प्रस्तावो पर विस्तार से चर्चा करके उन्हें पारित किया गया। उत्तर भारत मे पिछले महीने हुई बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से फसलों की हुई क्षति के फलस्वरूप किसानो द्वारा की गई खुदकशी तथा कुछ ही दिनों पूर्व नेपाल एवं उत्तर भारत के कुछ-कुछ राज्यो में आये भीषण भूकम्प के चलते जन-धन की हुई व्यापक क्षति और हजारो लोगो की आकाल मृत्यु पर एक शोक प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुये पीढि़त परिवारो के प्रति संवेदना प्रकट की गयी और दिवंगत आत्माओ की शान्ति के लिए दो मिनट मौन रखकर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी।

पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन मे नियमानुसार अगले तीन वर्षो के लिए राष्ट्रीय कार्य समिति का चुनाव होना था। लेकिन सम्मेलन मे उपस्थिति प्रतिनिधियो की आम राय बनी कि निर्वाचन की स्थिति उत्पन्न नहीं होने दिया जाय और सर्वसम्मत से पदाधिकारियो का चयन कर लिया जाय। सभी की सहमति से निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता सहदेव सिंह गौतम ने पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृहमंत्री भाई वैद्यजी को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया। लेकिन उन्होने अपनी उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुये पूर्व की भांति अपनी सक्रियता पर स्मर्थता जतायी। जिसे देखते हुये प्रतिनिधियो की आम सहमति से गिरीश कुमार पाण्डेय को राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष घोषित करते हुये उनसे आग्रह किया गया कि वह भाई वैद्य से सलाह-मशविरा करते हुये संगठन के विस्तार और मजबूती के लिए पूरे देश का दौरा करें। श्री पन्नालाल सुराणा पूर्व की भांति केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष घोषित किये गये। प्रतिनिधियो ने पदाधिकारियो को एक माह के भीतर वरिष्ठ नेताओ से बातचीत करके राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित करने की भी अपील की। सम्मेलन में जनता दल परिवार की एका का हवाला देते हुये प्रतिनिधियो ने अपने नेताओ को विभिन्न राज्यो मे सोशलिस्ट पार्टी के नाम से चल रहे संगठनो की एका के लिए सम्भावना तलाशने और इनके नेताओ से बातचीत जारी रखने का अनुरोध किया। जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। इस अवसर पर सोशलिस्ट पार्टी के अध्यक्ष रमाकान्त पाण्डेय ने अपनी पार्टी का सोशलिस्ट पार्टी (इण्डिया) में विलय करने की घोषणा की। सम्मेलन के दूसरे दिन अतिथि प्रतिनिधि के तौर पर लोकतांत्रित समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रधु ठाकुर और वरिष्ठ समाजवादी राजनाथ शर्मा भी उपस्थित थे।

घर्मराज सिंह
महासचिव

1 Comments

  1. B.AMBALAVANAN

    KINDLY POST AN ENGLISH TRANSLATION OF THE PRESS RELEASE Dtd..3rd MAY,2015.HEREAFTER KINDLY POST SIMULTANEOUS TRANSLATION OF ANY PRESS RELEASE OR ANY MATTER,BOTH IN HINDI &ENGLISH SIMULTANEOUSLY.KINDLY KEEP IN MIND THAT THERE ARE ALSO SOCIALISTS,WITHOUT KNOWING HINDI.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *