डॉ संदीप पांडे सोशलिस्ट पार्टी के उपाध्यक्ष हैं। आचार्य नरेंद्रदेव, जेपी, डॉ लोहिया, अच्युत पटवर्धन, यूसुफ मेहर अली जैसे चिंतकों द्वारा पोषित भारत के समाजवादी आंदोलन और विचारधारा की वाहक सोशलिस्ट पार्टी भारतीय चुनाव आयोग में पंजीकृत राजनीतिक पार्टी है। पार्टी का संविधान एवं नीतिपत्र चुनाव आयोग में जमा हैं और उसके सभी प्रस्ताव, प्रेस विज्ञप्तियां एवं कार्यक्रमों संबंधी ब्योरे मीडिया और पार्टी के रिकार्ड में उपलब्ध हैं।
डॉ पांडे खुद लंबे अरसे से समाज के वंचित तबकों के हकों के लिए लोकतांत्रिक ढंग से संघर्ष करते आ रहे हैं। वे देश ही नहीं, विदेश में भी गांधीवादी कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं। राजनीतिक-सामाजिक समझ रखने वाले सभी नागरिकों को इन तथ्यों की जानकारी है। इसके बावजूद बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के कुलपति ने डॉ पांडे पर ‘राष्ट्र-द्रोही’ और ‘नक्सली’ होने का आरोप लगाया है। यह उनके दिमागी दिवालिएपन का सबूत है।
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी एक केंद्रीय यूनिवर्सिटी है, देश के राष्ट्रपति जिसके विजिटर होते हैं। सोशलिस्ट पार्टी महामहिम राष्ट्रपति से इस पूरे प्रकरण की समुचित जांच की विनम्र अपील करती है। जांच निष्पक्ष हो इसके लिए कुलपति के अविलंब निलंबन की मांग भी करती है।
भाई वैद्य
अध्यक्ष