मुख्यमंत्री को निवेदन : किसानों के हित में आवश्यक मांगे

श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय, मध्यप्रदेश शासन भोपाल

विषय: किसानों के हित में आवश्यक मांगे.

(1) गेहूं की खरीदी वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए पंचायत केंद्रों पर खरीदी की जाए जहां तक संभव हो स्थानीय मजदूर एवं हम्बल का उपयोग किया जाए एवं उनके भोजन की व्यवस्था भी समिति द्वारा वही पर की जाए जिससे सोशल डिस्टेंस बना रहेगा और संक्रमण का खतरा भी नहीं रहेगा।

(2) सभी वेयरहाउस जहां पर बड़े तोल कांटे लगे हैं उनको हायर कर वहां भी खरीदी केंद्र बनाया जाए जिससे पूरी ट्रॉली एक साथ तुल सके।

(3) गेहूं मिलो की खरीदी बंद नहीं की जाए चाहे वहां के स्टाफ का प्रतिदिन परीक्षण हो जिससे किसानों को गेहूं का उचित मूल्य मिलता रहेगा।

(4) समर्थन मूल्य में सरसों चना एवं मसूर की खरीदी के केंद्र चालू किए जाएं।

(5) किसानों द्वारा उत्पादित कच्चा माल जैसे फल सब्जी दूध के विक्रय की उचित व्यवस्था की जाए जिससे किसानों को उचित मूल्य मिलेगा एवं आगे उत्पादन भी बना रहेगा।

(6) गेहूं के एवं अन्य जिंसों के पेमेंट के लिए सहकारी बैंकों की बाध्यता समाप्त कर राष्ट्रीय कृत बैंकों में भी किसानों के पेमेंट की व्यवस्था की जाए किससे सोशल डिस्टेंस बना रहेगा जिससे सहकारी बैंकों मैं भीड़ नहीं लगेगी!

(7) बीज उत्पादक समितियां एक माह में अपना माल (जो उत्पादन प्रोग्राम किसानों को दिया है) एक माह के अंदर खरीद कर पेमेंट भी करें!

(8) जिला सहकारी बैंकों द्वारा के, सी ,सी लिमिट में एम, सी, एल, की प्रक्रिया को जून अंत तक स्थगित कर किसानों के खातो को पलटी किया जाए क्योंकि वर्तमान समय में खतराब की नकल जमा कराना संभव नहीं है।

(9) हरदा एवं होशंगाबाद जिलों में गर्मी की मूंग की पैदावार के लिए तुरंत पानी दिया जाए।

(10) किसानों को सरकार द्वारा मिनी किट (बीज किट) दिया जाता है जो सरकार समितियां से खरीदती है वह भी जल्दी खरीदा जाए ताकि किसानों को ठीक अच्छा बीज मिल सके! इस संकट कि घड़ी मे आपके द्वारा किसान हित मे जो निर्णय लिए गए हैं उसके लिए भारतीय किसान संघ आपका बहुत आभारी हैं।

निवेदक

भारतीय किसान संघ मध्यप्रदेश, हिंद मजदूर किसान पंचायत मध्य प्रदेश, सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *