डीजल, पेट्रोल व एल.पी.जी. गैस सिलेण्डर की बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग

सेवा मेंः

श्री नरेन्द्र मोदी प्रधान मंत्री,

भारत सरकार नई दिल्ली

दिनांकः 18 मार्च, 2021

विषयः डीजल, पेट्रोल व एल.पी.जी. गैस सिलेण्डर की बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग।

आदरणीय महोदय,

कोरोना की वजह से देश में लागू की गई तालाबंदी से वैसे ही अर्थव्यवस्था की कमर टूट गई है। लोगों के रोजगार बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। वैसे में आपकी सरकार द्वारा करों में वृद्धि कर डीजल-पेट्रोल व खाना पकाने वाली गैस के सिलेण्डर के दाम जिस तरह आसमान छू रहे हैं इस देश के आम इंसान के लिए जीना मुश्किल हो गया है।

2021 में डीजल-पेट्रोल की कीमतों में 26 बार बढ़ोतरी हुई है और डीजल व पेट्रोल करीब रु. 80 व रु. 90 प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं एल.पी.जी. गैस सिलेण्डर की कीमत मई 2020 में रु. 589 से बढ़कर अब रु. 857 हो गई है। कहां तो आपकी सरकार यह दावा कर रही थी कि जिन घरों में गैस नहीं वहां गैस पहुंचेगी। इस बढ़ी हुई कीमत पर गरीब गैस का इस्तेमाल कैसे करेगा?

हमारे आस-पास के पड़ोसी देशों में डीजल-पेट्रोल के दाम भारत से कम हैं। आपके दल के सांसद सुब्राह्मण्यम स्वामी का कहना है कि ‘राम के भारत में पेट्रेल रु. 93, सीता के नेपाल में रु. 53 व रावण की लंका में रु. 51 है।‘आखिर क्या वजह है कि भारत में ये दाम इतने ज्यादा हैं? सरकार इन दामों को घटाने के लिए कोई उपाय क्यों नहीं कर रही?

कृप्या इस देश के आम इंसानों की तकलीफों को देखते हुए डीजल-पेट्रोल व एल.पी.जी. गैस के दाम कोरोना पूर्व की स्थिति में लाए जाएं।

धन्यवाद,

संदीप पाण्डेय, 0522 2355978

सैफुद्दीन सिद्दीकी, 7800607800

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *