( साम्प्रदायिकता की पोल खोल अभियान )
( डांडी दिवस 12,मार्च से नमक सत्याग्रह 6,अप्रैल तक )
दोस्तों ,
साम्प्रदायिक लोग अपने हथियार के तौर पर सबसे ज़्यादा धर्म का इस्तेमाल करते हैं जबकि हक़ीक़त में इनका धर्म से दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं होता .
ये लोग धर्म का दुरूपयोग करते हैं l धर्म तो मुहब्बत ,हमदर्दी ,करुणा ,रहम ,भाईचारगी ,बराबरी ,बंधुत्व ,के प्रचार और इन मूल्यों पर आधारित समाज के निर्माण के लिए होता है lये लोग इन पाक उसूलों से अपने नापाक मंसूबों को पूरा करते हैं और इंसानियत के अजेंडे का इस्तेमाल शैतानियत के अजेंडे को पूरा करने के लिए करते हैं l
हम और आप सभी इस बात से सहमत होंगे कि इससे बड़ा गुनाह कुछ और हो ही नहीं सकता l ये बिलकुल ऐसा ही है जैसे कोई दवा की शीशी का इस्तेमाल ज़हर के लिए करे l इसलिए बेहद ज़रूरी है कि ऐसे तत्वों की पोल खोल की जाये, लोगों को बताया जाये कि धर्म के नाम पर जो नफ़रत ,हिंसा ,ज़ुल्म ,तंगनज़री वैगरह फैलाई जा रही है इसका धर्म से कोई वास्ता नहीं है , इसने तो धर्म की रूह को घायल कर दिया है l
हमने तय किया है कि जिस तरह 12 मार्च के दिन से गांधी जी ब्रिटिश साम्राज्य के हमारे संसाधनो को छीनने के खिलाफ लोगों को जगाने के लिए दांडी यात्रा पर निकले थे और 6 अप्रैल को डांडी के तट पर नमक बनाकर उनके कानून को तोड़ा था , उसी तरह हम लोग 12 मार्च से क़ुतुब खेड़ी ,जिला सहारनपुर से इस पोल खोल अभियान की शिरुआत करेंगे ताकि इनके नापाक इरादों को जनता पहचान सके और 5 अप्रैल 11बजे दिन से 6 अप्रैल 11बजे दिन तक, जिस दिन गांधी जी ने नमक कानून तोड़ा था, चौबीस घंटे के उपवास के साथ इस अभियान का समापन करेंगे ताकि अपने अंदर भी नैतिक ताकत पैदा की जाये, इनसे मुकाबले की और सच्चाई पे डटे रहने की l
इस अभियान के दौरन हम खुलकर लोगों से बात करें और उन्हें बताएं कि इन साम्प्रदायिक लोगों का असली मकसद जनता के असली मुद्दों गरीबी ,गैर बराबरी ,अन्याय ,बेरोज़गारी , किसानों की बदहाली वैगरह से ध्यान हटाकर सत्ता को हासिल करना है, जिसके लिए ये धर्म का सहारा लेते हैं , जबकि मज़हब या धर्म तो है ही इंसानियत की हिफाज़त और अपने मानने वालों में नैतिकता ,ईमानदारी ,मैत्री ,करुणा और सेवा की भावना भरने के लिए l
इसलिए आइये निकलें और घर घर ,गली गली ,कस्बा कस्बा , गाँव गाँव और शहर शहर जाकर लोगों को इस से सावधान करें, इनकी पोल -खोल करें ताकि ये अपने मंसूबों में कामयाब न हो पाएं और इंसानियत और सच्चाई की जीत हो l
शिरुआत -12 मार्च 11 बजे क़ुतुब खेड़ी , जिला सहारनपुर से
समापन राजघाट दिल्ली ,5, 6 अप्रैल 24 घंटे के उपवास साथ
@अभियान 6,अप्रैल को कुतुबखेड़ी से शिरू होकर-नीचे दिए- कस्बो और गाँवो में जनजागरण करता हुआ दिल्ली में सम्प्पन होगा
क़ुतुब खेड़ी ,कैराना ,थानाभवन ,चंदपुरा ,चोटनपुर ,दूभर किशनपुर ,फतेहपुर धौला ,झाड़वन ,बोडपुर ,वज़ीरपुर ,रादौर ,दुधला ,मावली ,वडलाना,सांगाखेड़ा ,बूढ़नपुर,हमज़ागढ़ ,तिड़ौला ,ढ़लापडा .खानपुर ,पीरमाजरा ,खैरसाल ,दौलतपुर ,घारमपुर, दिल्ली
आयोजक : खुदाई खिदमतगार इंडिया ,जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय , SYS
सम्पर्क : मो .दाऊद हसन,9997715850-डॉ कुश कुमार सिंह,9999746196-गुरमुख सिंह9896228401,अंजुम बहन,9971033854-कृपाल सिंह,7838944576