पेट्रोल डीजल पर निर्भरता कम करने के लिए तथा पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम करने की मांग को लेकर सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) ४ जुलाई, शनिवार को लखनऊ में मुरमुरी टोला, ठाकुरगंज से एक साईकिल रैली दिन में दस बजे शुरू करके पार्टी जिला कार्यालय, चौक होते हुये शहीद स्मारक पर दिन में बारह बजे समाप्त करेगी। सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) मानती है की पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए पेट्रोल डीजल के विकल्प खोजने ही पड़ेंगे। सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) अपने आप को भारत की हरित पार्टी भी मानती है।
सलमान राइनी, अध्यक्ष, सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया), लखनऊ, ९३३५२८१९७६
मोहम्मद अहमद, उपाध्यक्ष, सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया), लखनऊ, ७००७९१८६००, ९३३५१३३३९०
Socialist Party (India) will organise a bicycle rally in Lucknow on 4 July, Saturday, starting from Murmuri Tola, Thakurganj at 10 am via Party office in Chowk to end at Shaheed Smarak at 12 noon for reducing our dependence on fossil fuels and to demand reduction in prices of petrol and diesel as it affects the prices of essential commodities. Socialist Party (India) thinks that we’ve to ultimately find the alternative to the fossil fuels as it considers itself the green party of India.
Salman Raini, President, Socialist Party (India), Lucknow, M: 9335291976
Mohammad Ahmed, Vice President, Socialist Party (India), Lucknow, M: 7007918600, 9335133390