क्या गरीबी आपको परेशान करती है?
क्या महिलाओँ पर हिंसा, बढ़ते दलित अत्याचार और धर्म व जाति के नाम पर हो रही मॉब लिंचिंग की खबरें आपको परेशान करती हैं ?
क्या हमारे देश के आंदोलनरत किसानों के साथ सरकार द्वारा किए गए व्यवहार ने आपको परेशान किया है ?
क्या विकास के नाम पर हसदेव के जंगल का सफ़ाया और आदिवासियों का विस्थापन आपको परेशान करता है ?
क्या हमारी महिला पहलवानों के न्याय के संघर्ष की अनदेखी ने आपको परेशान किया ?
राजस्थान के जालोर जिले में दलित छात्र इंद्र मेघवाल के मटकी छू लेने पर उसकी पिटाई से मौत हो गई थी, क्या इस घटना ने आपको परेशान किया?
जुनैद से लेकर बिलकिस बानो मामले तक क्या आपको देश में शांति और सद्भाव की कमी महसूस होती है?क्या आप इन हालातों को बदलना चाहते हैं?
क्या आप शांति और सद्भाव पर आधारित एक न्यायपूर्ण और समतामूलक समाज देखना चाहते हैं?
यदि इनमें से किसी भी सवाल का जवाब हाँ है, तो कृपया 24 से 28 जून हमारे साथ जुड़ें.
क्या? भारतीय परिपेक्ष में समाजवाद की समझ – एक वैचारिक शिविर
क्यूँ जुड़ें? इस शिविर में हम समाजवाद के व्यापक वैचारिक ढांचे को समझने का प्रयास करेंगे, ताकि इसे एक न्याय और समता आधारित समाज के निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जा सके. हमारी समस्याओं को समझने के लिए हम जाति, वर्ग, लिंग, धर्म के चश्मे का उपयोग करना भी सीखेंगे।
कब: 24 से 28 जून, 2024
कहाँ: युसूफ मेहर अली सेंटर, कंडीखल, केम्पटी फाल के नज़दीक, मसूरी, उत्तराखंड
स्त्रोत व्यक्ति : इस शिविर में स्त्रोत व्यक्तियों के रूप में वरिष्ठ समाजवादी चिंतक, प्रोफेसर एवं सामाजिक कार्यकर्ता जुड़ेंगे, जैसे प्रो. आनंद कुमार, प्रो. हनुमंता, प्रो. अजीत झा, डॉ. सुनीलम, भंवर मेघवंशी, डा. सुजाता सुर्यपल्ली, अधिवक्ता अनिल नौरिया, डॉ. सुनीलम, अभय कुमार, दीपंकर, डॉ. राम पुनियानी, फैसल खान, आई.डी. खजुरिया, रणधीर गौतम एवं अन्य साथी.
कोर्स फीस: रु. 2,500. जो लोग खर्च नहीं उठा सकते हैं उनके लिए हम व्यवस्था करने का प्रयास करेंगे।
कोर्स में पंजीकरण हेतु कृपया यह गूगल फॉर्म भरें एवं फीस का भुगतान करें https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScSP7_yFtek_tWt8gFXCgah5zGHmgdumhY0Rz43HgX9G8VMPQ/viewform
आयोजक : सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) और जनता ट्रस्ट
अधिक जानकारी के लिए आप संपर्क कर सकते हैं : कामायनी स्वामी, संपर्क नंबर 9771950248 (WA), email: kamayani02@yahoo.com; जबार सिंह, 9927145123, 7505900622, jabars9@gmail.com , ymcuk1@gmail.com