प्रिय साथी,

आप सोशलिस्ट पार्टी (इण्डिया) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सादर आमंत्रित हैं जिसका विवरण निम्नलिखित है।

दिनांक व दिनः 7 फरवरी, 2016, रविवार
समयः दिन में 11 बजे से 2 बजे तक
स्थानः स्वाराज विद्यापीठ, 21-बी मोतीलाल नेहरू मार्ग, इलाहाबाद-211002 (इलाहाबाद विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास के सामने),
फोनः 0532 2466798, 9235406243,

रेलवे स्टेशन प्रयाग से आधा कि.मी. और इलाहाबाद जं. से 6 कि.मी. दूर

एजेण्डाः 1. पिछली बैठक के कार्यवृत को स्वीकृति, 2. बिहार चुनाव के बाद देश की बदली स्थिति पर विचार-विमर्श, 3. उ.प्र. में पंचायत चुनावों में सफलता की रपट, 4. आने वाले साल में उ.प्र., पंजाब, मणिपुर, असम, आदि राज्यों में होने वाले चुनावों हेतु पार्टी की तैयारी की समीक्षा, 5. विभिन्न राज्यों की रपट, 6. चुनाव सुधार जनजागरण अभियान की समीक्षा, 7. अयोध्या में सर्व धर्म सद्भाव केन्द्र को पार्टी का समर्थन देने पर विचार, 8. पार्टी संगठन मजबूत करने हेतु विचार-विमर्श जिसमें पार्टी का कोष स्थापित करना प्रमुख बिंदु रहेगा, 9. सोशलिस्ट युवजन सभा, महिला सभा, किसान सभा, मजदूर सभा के कार्यों की समीक्षा, 10. पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय के खाते की आॅडिट रपट को स्वीकृति, 11. अध्यक्ष की अनुमति से कोई अन्य विषय।

इस बैठक के बाद 3 बजे से 4 बजे तक इस स्थान पर एक छोटे से सार्वजनिक कार्यक्रम में इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्षा ऋचा सिंह, जिसने गोरखपुर के सांसद महंत आदित्यनाथ के इलाहाबाद वि.वि. परिसर में आने का सफलतापूर्वक विरोध किया, का सम्मान किया जाएगा।

सोशलिस्ट पार्टी (इण्डिया) के राष्ट्रीय पदाधिकारियों से आग्रह है कि अगले दिन, 8 फरवरी, 2016, को भी अतिरिक्त चर्चा हेतु इलाहाबाद रुकने का कार्यक्रम बना कर आएं।

कृपया अपने आने की सूचना सतीश अग्रवाल, 9415289396, अथवा ओम दत्त सिंह, 9335156860 को दें। हम आपके आने की प्रतीक्षा करेंगे।

धन्यवाद,

गिरीश कुमार पाण्डेय रवि किरण जैन तारकेश्वर सिंह
कार्यवाहक अध्यक्ष स्थाई आमंत्रित महामंत्री

1 Comments

  1. कमलेश कुमार मित्रा (एडवोकेट)

    कृपया मुझे भी मीटिंग में सम्मलित होने की अनुमति प्रदान करें

    दिनांक व दिनः 7 फरवरी, 2016, रविवार
    समयः दिन में 11 बजे से 2 बजे तक
    स्थानः स्वाराज विद्यापीठ, 21-बी मोतीलाल नेहरू मार्ग, इलाहाबाद-211002 (इलाहाबाद विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास के सामने),

     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *