– हरिनाम गौतम

प्रिय भाई एवं बहनांे,

आप लोगों ने जिन्हें सांसद, विधायक चुनकर भेजा उन्होंने क्या किया? अपनी कोठी, बंगला, कार, प्लाट, गैस ऐजेन्सी, ईंट भट्ठा, पेट्रोल पम्प, आदि, बनवाने लगे। जनता की तरफ मुड़ कर भी नहीं देखा और अरबपति बन गये। जनता के लिए क्या किया?

1. छीना झपटी लूटपाट चारों ओर तबाही है। चोर ही मुल्जिम चोर ही हाकिम होता, चोर गवाही है।
2. चोरी ही सीना जोरी, चोरी ही सरकारी है। चोर चोर मौसेरे भाई चोर जाँच अधिकारी है।
3. हर कुर्सी अंधी बहरी हर कुर्सी हर किसी की हत्यारी है हर कुर्सी के पाये पर पंजीकृत गद्दारी है।

भाईयों – मैं एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता हूँ। मजदूरी करने का काम करता हूँ। मैं सोशलिस्ट पार्टी (इण्डिया), जन आन्दोलनों का राष्ट्रीय समन्वय व आशा परिवार के साथ जुड़कर सूचना के अधिकार, गरीबों तथा अमीरों के बच्चों को एक समान शिक्षा का अधिकार, मजदूरों को 440 रू. न्यूनतम मजदूरी का अधिकार, आदि की लड़ाई में संदीप पाण्डेय, जन आन्दोलनों के राष्ट्रीय समन्वय, के साथ भागीदारी की है।

इस बार सोशलिस्ट पार्टी (इण्डिया) ने मुझे सु0 लोक सभा मिश्रिख क्षेत्र से सांसद प्रत्याशी बनाया है। मैं आपसे अपील करता हूँ कि क्षेत्र के सभी भाई-बहन, माता-पिता अपना एक-एक वोट देकर इस गरीब प्रत्याशी को एक बार सेवा करने का मौका दंे। यदि एक बार सेवा का मौका दिया तो निम्न कार्यों के लिए अपनी पार्टी के साथ लड़ाई लड़ने का काम करूंगा:

1. गरीब तथा अमीर के बच्चे को समान शिक्षा दी जाये।

2. गरीबी रेखा नहीं अमीरी रेखा तय की जाये।

3. मजदूरों को 8 घंटे की न्यूनतम मजदूरी 440 रू. मिले, गरीब किसान मजदूरों का पुलिस द्वारा उत्पीड़न न हो

4. लखनऊ, कानपुर, आदि, शहरों में रिक्शा चालकों व आॅटो चालकों को पंूजीपतियों-दुकानदारों द्वारा सड़कों पर से गालियां देकर न खदेड़ा जाये।

5. किसानों के लिए नहरों में पानी समय पर दिया जाये।

6. राजकीय नलकूपों को पुनः सुचारू रूप से चालू किया जाये।

7. अस्पतालों में मरीजों को दवाइयां मुफ्त उपलब्ध कराई जायें।

8. ग्रामीण मजदूरों को मनरेगा के तहत 100 दिन का काम दिया जाये।

9. डीएपी व यूरिया खादों का दुकानदारों द्वारा निर्धारित मूल्य ही लिया जाये।

10. तहसीलों में हो रही घूसखोरी पर रोक लगे तथा लोगों को बार-बार न दौड़ाया जाय।

11. राशन की दुकानों पर कार्डधारकों से निर्धारित मूल्य लिया जाय तथा माल सम्पूर्ण दिया जाय।

12. चीनी मिलों में हो रही दलालों द्वारा गन्ने की खरीददारी बन्द की जाये और किसानों को समय पर पर्चियां दी जायें। उपरोक्त हो रहे भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ने का काम करूँगा।

सोशलिस्ट पार्टी चाहती है कि इस का प्रधान मंत्री दलित हो। उपरोक्त लड़ाई लड़ने का मैं आपसे वचन देता हूँ-हर काम सम्भव है।
खुदा जब रहम करता है, तो आंधियों में चिराग जलता है अतः पुनः निवेदन करता हूँ अपना अमूल्य मत देकर उपरोक्त लड़ाई लड़ने व भ्रष्टाचार मिटाने का मौका दें। भ्रष्टाचार मिटाकर विकास में मिश्रिख क्षेत्र का इतिहास बदलने का काम करूंगा।

निवेदक
सोशलिस्ट पार्टी (इण्डिया) लोक सभा मिश्रिख ईकाई
आपका मित्र सांसद प्रत्याशी हरिनाम गौतम (सु0 मिश्रिख क्षेत्र)
9554309263, 9044716035

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *