बहराइच एसपी कहते हैं कि उन्हें कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई जबकि मोहम्मद रजा के परिजनों से एक तहरीर हमें प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा के नाम से प्राप्त हुई है। इसमें उनकी मां नाजमा बेगम कहती हैं कि उनका बेटा रजा आज सुबह घर से बिना बताए चला गया था। ढूढ़ने पर उसकी लाश नई बस्ती राढ़न टोला के खाली पड़े मैदान में मिली। मृत्यु का सही कारण जानने के लिए उन्होंने पोस्टमार्टम कराने की मांग भी की।
