सोशलिस्ट पार्टी के अध्यक्ष पन्नालाल सुराणा के नेतृत्व में मुंबई में अभी तक 300 विधवा महिलाओं तक राशन पहुंचाया गया हैं । सोशलिस्ट पार्टी के उपाध्यक्ष संदीप पांडे उत्तर प्रदेश में 16, बंगाल में-1 और बिहार के आरा में-1 कम्यूनिटी कीचेन चला रहे हैं, साथ ही राशन पहुंचाने का काम नौजवान साथियों कर रहे हैं ।
