लॉकडाउन खुलने के बाद श्रमिक साथियों को रोजगार दिलाने में मदद करिए

प्रिय साथियों,

जैसा कि आप सभी जानते है कि आज समूचा विश्व कोरोना जैसी इस वैश्विक महामारी से जूझ रहा है सभी देश अथक प्रयास कर रहे है पर अभी तक इसकी कोई दवाई नही बनी है  हमारी सरकार द्वारा बनाये गए नियमो का पालन करकेे ही हम इस महामारी से बच सकते है। इस वैश्विक आपदा की घड़ी में हमारी पार्टी सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के सदस्यों द्वारा देश भर के कई प्रदेशो व जिलो में जो सामुदायिक रसोई चला कर जिन लोगो के पास भोजन उपलब्ध नही है उनके लिए भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है उसके लिए मैं अपने सभी साथियों को इस सराहनीय कार्य के लिए दिल से धन्यवाद तथा साधुवाद करती हूं।

आप सभी साथियों से प्रेरणा लेते हुए हमारे द्वारा भी सीतापुर जिले के कुछ गांव में जरूरतमंदों को राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है। जिन लोगो के पास राशनकार्ड नही है और उनके पास खाने की कोई व्यवस्था नही है हमारी टीम उन लोगो का पता लगा कर उनके लिए राशन की व्यवस्था करती है।

दोस्तो हम सभी देख रहे हैं कि  इस समय हमारे सभी उद्योग धंधे बन्द हो गए है जिससे हमारे देश का वह तबका जिसके द्वारा हमारे देश के सभी उद्योग धंधे लगातार कार्यरत रहते है हमारे उन मजदूर साथियो के काम भी बंद हो गए है और उनके पास जो रुपये थे वह खतम होने से हमारे मजदूर साथियो को अपने अपने गांव की ओर लगातार पलायन होने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। हमारे गांव में भी कोई रोजगार न होने की वजह से वहाँ पर भी इनको कोई कार्य नही मिलेगा जिससे आने वाली स्थिति बहुत ही विकट होगी। सरकार द्वारा लगातार रोजगार के अवसर तलाशे जा रहे है सरकार के काम मे सहयोग करते हुए हम लोग भी लगातार देश के निर्माण उद्योग से बात-चीत कर रहे है की लॉकडाउन खुलने के तुरंत बाद हमारे कामगार साथियों को रोजगार प्रदान हो सके। इसलिए हम आप सभी से निवेदन करते है कि  आप के आस-पास या गांव में जो श्रमिक साथी बाहर से आये है और अगर वह निर्माण क्षेत्र में रोजगार करना चाहते है तो आप उनकी मदद करिए और उनकी एक सूची बना लीजिए और हमारे मोबाइल नम्बर 8175031060 पर सूचित कर दीजिये। हमारे द्वारा लगातार कोशिस करके उपरोक्त नम्बर पर कामगारों को पंजीकृत किया जा रहा है।

इस महामारी में डॉक्टर, पुलिस, सफाईकर्मी, पैरामेडिकल स्टाफ, एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ, सब्जी वाले, दूध वाले, परचून वाले और सभी अधिकारी और कर्मचारी, बहुत सी संस्थायें आदि कड़ी मेहनत और लगन से लोगों की सेवा कर रहे है उन सब को मैं दिल से धन्यवाद देती हूं।

धन्यवाद।

आप की अपनी

डॉ शुचिता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *