माननीय मुख्यमंत्री जी की धर्म पत्नी के संसदीय क्षेत्र में समस्याओ के अम्बार लगे हुए है और दूसरी तरफ प्रशासन आंख बंद करके तमाशा देखने में मस्त है. विधुत विभाग द्वारा पुरे नगर क्षेत्र में ११००० वाल्ट से लेकर ४४० वाल्ट के तारो को १०-२० से.मी. की गहराई में डाल रखे है जो पूरी तरह मानक के विपरीत है. मानक के हिसाब से ७५ से.मी. से १.५० मी. की गहराई में अलग अलग तारो के हिसाब से डालनी है तारो के नीचे ७५ एम.एम. बालू तथा ऊपर भी ७५ एम.एम बालू का प्रयोग फिर इसके ऊपर टाइल लगाकर पूरी सुरक्षा के साथ बंद किये जाने का निर्देश है.
इसी विषय पर माननीय उच्च न्यायलय में एक जनहित याचिअका दायर है. २५.०१.२०१६ को विधुत विभाग से जवाब तलब किया गया है. विधुत विभाग द्वारा किया गया कार्य मानक के अनुरूप नहीं है, विभाग को डर है की कही माननीय उच्च न्यायलय द्वारा कार्य को बंद न करवा दिया जाय. जिसकी वजह से यह लोग जबर दस्ती घरो में मीटर लगाकर माननीय उच्च न्यायलय का आदेश आने से पहले अपना कार्य जल्द ही पूरा करना चाहते है. मैंने कहा की आज कोर्ट का आदेश आ जाने दे मेरे. विरोध करने पर पुलिस फोर्स की सहायता से जबरदस्ती सबके घरो में मीटर लगवाए गए.
तभी सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के तत्वाधान में एक धरना प्रदर्शन किया गया. किन्तु राजनैतिक दबाव के चलते प्रशासन ने हमारी एक न सुनी. एक तरफ धरना प्रदर्शन चलता रहा और दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन जबरदस्ती मीटर लगवाता रहा.
धन्यवाद्
शाहिद अंसारी