आज दिनांक-05 जुलाई 2015 को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश की बैठक श्री गिरीश पाण्डेय, महामंत्री, विद्युत मजदूर पंचायत, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक मे यह तय हुआ कि आगामी संसद के मानसून सत्र मे जिस दिन ऊर्जा क्षेत्र में विद्युत सुधार अधिनियम 2014 के बहाने सम्पूर्ण निजीकरण का विधेयक पेश होगा उसी दिन पूरे भारत के अभियन्ता एवं कर्मचारी हड़ताल पर जायेंगे। उत्तर प्रदेश ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत समस्त इंजीनियर एवं कर्मचारी भी उसी दिन कार्य बहिष्कार करेंगे।
बैठक में बिजली कर्मचारी संघ के महांमत्री सदरूद्दीन राना, हाइड्रो इलैक्ट्रिक इम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष विपिन प्रकाश वर्मा, विद्युत मजदूर संगठन के महामंत्री आलोक सिन्हा, विद्युत मजदूर संघ के अध्यक्ष डी0सी0शर्मा, विद्युत कार्यालय कार्मिक संघ के महांमंत्री राम सहारे वर्मा के अलावा उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के महासचिव श्री जय प्रकाश भी सम्मलित हुये।
सदरूद्दीन राना