To see this information in English, click here.

देश-विदेश के चिकित्सकीय विशेषज्ञों के साथ पूर्व-निर्धारित समयानुसार नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श, भारत में कहीं से भी आप संपर्क कर सकते हैं

लखनऊ और कानपुर में दवा, ऑक्सीजन आदि की संभव मदद

लखनऊ में यथासंभव एम्बुलेंस सेवा

हेल्पलाइन फ़ोन नंबर:स्तर और तापमान माप कर फोन करें)(यदि संभव हो तो कृपया अपना ऑक्सीजन

9453271935 (सलमान रैनी), 

6394945890 (रविन्द्र कुमार), 

9580604166 (किरण जैसवार), 

7071822028 (नीलम वैश), 

7985181117 (कृष्णा मुरारी यादव)

ईमेल: covidhelplko@gmail.com
या
संपर्क करें ऑनलाइन: www.bit.ly/covidhelplko

कोविड महामारी के कारण जन स्वास्थ्य आपातकाल जैसी स्थिति हो जाने पर, और मानवीय संकट को देखते हुए, मुहम्मद तल्हा फाउंडेशन, बदलाव, आशा परिवार और सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) ने जनता कोविड हेल्पलाइन के स्वरुप में एक संयुक्त प्रयास किया है जिसके माध्यम से भारत एवं अन्य देशों के विशेषज्ञों से निर्धारित समयानुसार नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श मिल सकेगा, एवं दवा, ऑक्सीजन और अन्य संभव मदद भी उपलब्ध करवाई जाएगी.

अनेक वरिष्ठ चिकित्सक देश-विदेश से परामर्श के लिए रोज़ाना उपलब्ध रहेंगे जिनमें प्रमुख हैं:

डॉ शीतल गुजराल (स्त्री-रोग विशेषज्ञ, मुंबई),

डॉ जमशेद खान (रेडियोलाजिस्ट, लखनऊ),

डॉ सितवत खान (स्त्री-रोग विशेषज्ञ, लखनऊ);

डॉ ताहिर जैदी (नेत्र-रोग विशेषज्ञ, लखनऊ);

डॉ रमण गोएल (सर्जन, मुंबई);

डॉ फराह खान (फिजिशियन, अमरीका);

डॉ रेशमा अली (फिजिशियन, अमरीका).

अधिक जानकारी या मदद लेने/देने के लिए आप संपर्क कर सकते हैं:

महेश 9838546900

सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया), पुरानी सब्ज़ी मंडी, गुफरामाब इमामबाड़े के पास, मुख्तार हलवाई के सामने, चौक, लखनऊ, संपर्क: बाबू मोहम्मद अतीक, 9453142786, 9335911035, 6392523295 | ईमेल: covidhelplko@gmail.com