25 मई, 2024 आजमगढ़ व लालगंज संसदीय क्षेत्र में मतदान वाले दिन हमारे लिए मतदान हेतु मतपत्र उपलब्ध करवाएं

सेवा मेंः मुख्य निर्वाचन आयुक्त
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली

दिनांकः 17 मई, 2024

विषयः कृप्या 25 मई, 2024 आजमगढ़ व लालगंज संसदीय क्षेत्र में मतदान वाले दिन हमारे लिए मतदान हेतु मतपत्र उपलब्ध करवाएं।

आदरणीय महोदय,

हम उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र की विधान सभाओं गोपालपुर व मेहनगर तथा लालगंज संसदीय क्षेत्र की विधान सभाओं फूलपुर व निजामाबाद के निवासी हंै। हम आपको यह अवगत कराना चाहते हैं कि वर्तमान में चल रहे लोक सभा चुनाव में आजमगढ़ व लालगंज लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के दिन 25 मई को हमारे मतदान केन्द्र पर निम्नलिखित 32 मतदाताओं के लिए मतपत्र उपलब्ध कराया जाए क्योंकि हमारा इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन व काले शीशे वाले वी.वी.पी.ए.टी. पर भरोसा नहीं है।

कृप्या 85 वर्ष से ऊपर वालों व उन सरकारी कर्मचारियों जो पोस्टल बैलट से मतदान करेंगे के लिए जब आप मतपत्र छपवाएं तो कुछ अधिक मात्रा में छपवा लीजिएगा। यदि आप मतदान वाले दिन हमें मतपत्र नहीं उपलब्ध करा पाएंगे तो हम बिना मतदान किए मतदान केन्द्र से बाहर आने के लिए मजबूर होंगे।

आशा है आप 25 मई को आजमगढ संसदीय क्षेत्र की विधान सभाओं गोपालपुर व मेहनगर तथा लालगंज संसदीय क्षेत्र की विधान सभाओं फूलपुर व निजामाबाद में पड़ने वाले हमारे मतदान केन्द्रों पर हमें मतपत्र उपलब्ध कराएंगे।
धन्यवाद,

1. वीरेन्द्र यादव पुत्र शिव मूरत यादव, निवासी ग्राम नसोपुर, तहसील फूलपुर, जिला आजमगढ़ मो. 9838302015, मतदान केन्द्रः प्राथमिक विद्यालय, नसोपुर, विधान सभाः फूलपुर, संसदीय क्षेत्रः लालगंज
2. कौशल्या पत्नी साहबलाल, निवासी ग्राम अण्डिका, तहसील फूलपुर, जिला आजमगढ़, मो. 9554506382, मतदान केन्द्रः प्राथमिक विद्यालय, अण्डिका, विधान सभाः फूलपुर, संसदीय क्षेत्रः लालगंज
3. मेवाती पत्नी केदार, निवासी ग्राम अण्डिका, तहसील फूलपुर, जिला आजमगढ़, मतदान केन्द्रः प्राथमिक विद्यालय, अण्डिका, विधान सभाः फूलपुर, संसदीय क्षेत्रः लालगंज
4. बदामा पत्नी रामजीत, निवासी ग्राम अण्डिका, तहसील फूलपुर, जिला आजंमगढ़, मतदान केन्द्रः प्राथमिक विद्यालय, अण्डिका, विधान सभाः फूलपुर, संसदीय क्षेत्रः लालगंज
5. अमरावती पत्नी ओम प्रकाश, निवासी ग्राम अण्डिका, तहसील फूलपुर, जिला आजमगढ़, मतदान केन्द्रः प्राथमिक विद्यालय, अण्डिका, विधान सभाः फूलपुर, संसदीय क्षेत्रः लालगंज
6. विद्या पत्नी कन्हैया लाल, निवासी ग्राम अण्डिका, तहसील फूलपुर, जिला आजमगढ़, मतदान केन्द्रः प्राथमिक विद्यालय, अण्डिका, विधान सभाः फूलपुर, संसदीय क्षेत्रः लालगंज
7. निर्मला पत्नी तिलकूराम, निवासी ग्राम अण्डिका, तहसील फूलपुर, जिला आजमगढ़, मतदान केन्द्रः प्राथमिक विद्यालय, अण्डिका, विधान सभाः फूलपुर, संसदीय क्षेत्रः लालगंज
8. निन्हका पत्नी चित्रबहाल, निवासी ग्राम अण्डिका, तहसील फूलपुर, जिला आजमगढ़, मतदान केन्द्रः प्राथमिक विद्यालय, अण्डिका, विधान सभाः फूलपुर, संसदीय क्षेत्रः लालगंज
9. नीता पत्नी हरीशचंद्र, निवासी ग्राम अण्डिका, तहसील फूलपुर, जिला आजमगढ़, मो. 9814604774, मतदान केन्द्रः प्राथमिक विद्यालय, अण्डिका, विधान सभाः फूलपुर, संसदीय क्षेत्रः लालगंज
10. कुसुमलता पत्नी रमेश, निवासी ग्राम अण्डिका, तहसील फूलपुर, जिला आजमगढ़, मतदान केन्द्रः प्राथमिक विद्यालय, अण्डिका, विधान सभाः फूलपुर, संसदीय क्षेत्रः लालगंज
11. कमला पत्नी रामउजागिर, निवासी ग्राम अण्डिका, तहसील फूलपुर, जिला आजमगढ़, मतदान केन्द्रः प्राथमिक विद्यालय, अण्डिका, विधान सभाः फूलपुर, संसदीय क्षेत्रः लालगंज
12. तारा पत्नी मोलई राम, निवासी ग्राम अण्डिका, तहसील फूलपुर, जिला आजमगढ़, मतदान केन्द्रः प्राथमिक विद्यालय, अण्डिका, विधान सभाः फूलपुर, संसदीय क्षेत्रः लालगंज
13. सीता पत्नी राम सूरत, निवासी ग्राम अण्डिका, तहसील फूलपुर, जिला आजमगढ़, मतदान केन्द्रः प्राथमिक विद्यालय, अण्डिका, विधान सभाः फूलपुर, संसदीय क्षेत्रः लालगंज
14. सुदामा पत्नी राधे श्याम, निवासी ग्राम अण्डिका, तहसील फूलपुर, जिला आजमगढ़, मतदान केन्द्रः प्राथमिक विद्यालय, अण्डिका, विधान सभाः फूलपुर, संसदीय क्षेत्रः लालगंज
15. मालती पत्नी शिव चरन, निवासी ग्राम अण्डिका, तहसील फूलपुर, जिला आजमगढ़, मतदान केन्द्रः प्राथमिक विद्यालय, अण्डिका, विधान सभाः फूलपुर, संसदीय क्षेत्रः लालगंज
16. अनीता पत्नी सुभाष, निवासी ग्राम अण्डिका, तहसील फूलपुर, जिला आजमगढ़, मतदान केन्द्रः प्राथमिक विद्यालय, अण्डिका, विधान सभाः फूलपुर, संसदीय क्षेत्रः लालगंज
17. निन्हा पत्नी किशुन, निवासी ग्राम अण्डिका, तहसील फूलपुर, जिला आजमगढ़, मतदान केन्द्रः प्राथमिक विद्यालय, अण्डिका, विधान सभाः फूलपुर, संसदीय क्षेत्रः लालगंज
18. चमेला पत्नी फूलचंद, निवासी ग्राम अण्डिका, तहसील फूलपुर, जिला आजमगढ़, मतदान केन्द्रः प्राथमिक विद्यालय, अण्डिका, विधान सभाः फूलपुर, संसदीय क्षेत्रः लालगंज
19. श्याम सुंदर मौर्य पुत्र मनबोध, निवासी ग्राम कौड़िया, पोस्ट तोवां, तहसील निजामाबाद, जिला आजमगढ़, मो. 9919981984, मतदान केन्द्रः प्राथमिक विद्यालय, कौड़िया, विधान सभाः निजामाबाद, संसदीय क्षेत्रः लालगंज
20. रविंद्र यादव पुत्र सुबेदार यादव, निवासी ग्राम कादीपुर हरिकेश, तहसील सगड़ी, जिला आजमगढ़, मो. 9532390089, मतदान केन्द्रः प्राथमिक विद्यालय, कादीपुर हरिकेश, विधान सभाः गोपालपुर, संसदीय क्षेत्रः आजमगढ़
21. प्रेम चंद पुत्र रामधनी, निवासी ग्राम जिगना कर्मनपुर, तहसील सगड़ी, जिला आजमगढ़, मो. 9519825926, मतदान केन्द्रः प्राथमिक विद्यालय, जिगना कर्मनपुर, विधान सभाः गोपालपुर, संसदीय क्षेत्रः आजमगढ़
22. किस्मती पत्नी प्रेम चंद, निवासी ग्राम जिगना कर्मनपुर, तहसील सगड़ी, जिला आजमगढ़, मो. 9519825926, मतदान केन्द्रः प्राथमिक विद्यालय, जिगना कर्मनपुर, विधान सभाः गोपालपुर, संसदीय क्षेत्रः आजमगढ़
23. नीतू यादव पत्नी रविंद्र यादव, निवासी ग्राम कादीपुर हरिकेश, तहसील सगड़ी, जिला आजमगढ़, मो. 9305674821, मतदान केन्द्रः प्राथमिक विद्यालय, कादीपुर हरिकेश, विधान सभाः गोपालपुर, संसदीय क्षेत्रः आजमगढ़
24. अशोक पुत्र बुझारत, निवासी ग्राम जिगना कर्मनपुर, तहसील सगड़ी, जिला आजमगढ़, मतदान केन्द्रः प्राथमिक विद्यालय, जिगना कर्मनपुर, विधान सभाः गोपालपुर, संसदीय क्षेत्रः आजमगढ़
25. नंदलाल पुत्र नौबत, निवासी ग्राम हसनपुर, तहसील सगड़ी, जिला आजमगढ़, मो. 7380560346, मतदान केन्द्रः पंचायत भवन, हसनपुर, विधान सभाः गोपालपुर, संसदीय क्षेत्रः आजमगढ़
26. बलराम पुत्र राम नारायण, निवासी ग्राम हसनपुर, तहसील सगड़ी, जिला आजमगढ़, मो. 8423136396, मतदान केन्द्रः पंचायत भवन, हसनपुर, विधान सभाः गोपालपुर, संसदीय क्षेत्रः आजमगढ़
27. विजय यादव पुत्र फूलचंद यादव, निवासी ग्राम हसनपुर, तहसील सगड़ी, जिला आजमगढ़, मो. 7007740462, मतदान केन्द्रः पंचायत भवन, हसनपुर, विधान सभाः गोपालपुर, संसदीय क्षेत्रः आजमगढ़
28. राम चंदर पुत्र जगबरन, निवासी ग्राम हसनपुर, तहसील सगड़ी, जिला आजमगढ़, मो. 9621029852, मतदान केन्द्रः पंचायत भवन, हसनपुर, विधान सभाः गोपालपुर, संसदीय क्षेत्रः आजमगढ़
29. अमरेश यादव पुत्र राम चंदर यादव, निवासी ग्राम कादीपुर हरिकेश, तहसील सगड़ी, जिला आजमगढ़, मो. 8953259292, मतदान केन्द्रः प्राथमिक विद्यालय, कादीपुर हरिकेश, विधान सभाः गोपालपुर, संसदीय क्षेत्रः आजमगढ़
30. विजय यादव पुत्र कैलाश यादव, निवासी ग्राम कादीपुर हरिकेश, तहसील सगड़ी, जिला आजमगढ़, मो. 9519338591, मतदान केन्द्रः प्राथमिक विद्यालय, कादीपुर हरिकेश, विधान सभाः गोपालपुर, संसदीय क्षेत्रः आजमगढ़
31. राकेश यादव पुत्र विरेन्द्र यादव, निवासी ग्राम कादीपुर हरिकेश, तहसील सगड़ी, जिला आजमगढ़, मो. 6307393152, मतदान केन्द्रः प्राथमिक विद्यालय, कादीपुर हरिकेश, विधान सभाः गोपालपुर, संसदीय क्षेत्रः आजमगढ़
32. हीरालाल पुत्र अक्षयवर यादव, निवासी ग्राम सराय भादी, तहसील मेहनगर, जिला आजमगढ़, मो. 8104581037, मतदान केन्द्रः सराय भादी, विधान सभा मेहनगर, संसदीय क्षेत्रः आजमगढ़

Socialist Party (India)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *