सेवा मेंः मुख्य निर्वाचन आयुक्त
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली
दिनांकः 17 मई, 2024
विषयः कृप्या 20 मई, 2024 लखनऊ व मोहनलालगंज क्षेत्र में मतदान वाले दिन हमारे लिए मतदान हेतु मतपत्र उपलब्ध करवाएं।
आदरणीय महोदय,
हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ संसदीय क्षेत्र की विधान सभाओं लखनऊ कैण्ट व लखनऊ उत्तर तथा मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र की विधान सभा सिधौली के निवासी हैं। हम आपको यह अवगत कराना चाहते हैं कि वर्तमान में चल रहे लोक सभा चुनाव में लखनऊ व मोहनलालगंज लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के दिन 20 मई को हमारे मतदान केन्द्र पर निम्नलिखित तीन मतदाताओं के लिए मतपत्र उपलब्ध कराया जाए क्योंकि हमारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन व काले शीशे वाले वी.वी.पी.ए.टी. पर भरोसा नहीं है।
कृप्या 85 वर्ष से ऊपर वालों व उन सरकारी कर्मचारियों जो पोस्टल बैलट से मतदान करेंगे के लिए जब आप मतपत्र छपवाएं तो कुछ अधिक मात्रा में छपवा लीजिएगा। यदि आप मतदान वाले दिन हमें मतपत्र नहीं उपलब्ध करा पाएंगे तो हम बिना मतदान किए मतदान केन्द्र से बाहर आने के लिए मजबूर होंगे।
आशा है आप 20 मई को लखनऊ संसदीय क्षेत्र की विधान सभाओं लखनऊ कैण्ट व लखनऊ उत्तर तथा मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र की विधान सभा सिधौली में पड़ने वाले हमारे मतदान केन्द्रों पर हमें मतपत्र उपलब्ध कराएंगे।
धन्यवाद,
1. ललिता गौतम पुत्री रामचंदर गौतम, निवासी 281/237, मवैया, कानपुर मार्ग, लखनऊ, मो. 8840309543, मतदान केन्द्रः सुभाष विद्यालय, मवैया, विधान सभाः लखनऊ कैण्ट
2. मोहम्मद फिरदौस राइनी पुत्र हबीबुर्रहमान, निवासी 333/15, तहसीन चौक, लखनऊ, मो. 9838931869, मतदान केन्द्रः दवाखाना, दारुल शफा, चौक, विधान सभाः लखनऊ उत्तर
3. राम जीवन पुत्र चंद्रिका, निवासी ग्राम व पोस्ट हिण्डोरा, तहसील सिधौली, जिला सीतापुर, मो. 7752867690, मतदान केन्द्रः जूनियर हाई स्कूल, हिण्डोरा, विधान सभाः सिधौली, संसदीय क्षेत्रः मोहनलालगंज